Indian Railways: यूपी-बिहार के इस रूट पर आज से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें रेलवे का टाइम शेड्यूल

समर वेकेशन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अब तक 23 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement
Indian Railways (File Photo) Indian Railways (File Photo)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

मई के महीने में देश भर के राज्यों के स्कूलों में समर वेकेशन यानी गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत होती है. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती है. यही वजह है कि समर वेकेशन के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं. जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके. भारतीय रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अब तक 23 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement

इसी क्रम में उधना से बरौनी के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन के परिचालन से यूपी-बिहार के लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी.

यहां देखें शेड्यूल और स्टॉपेज :

गाड़ी संख्या 09033/09034 उधना-बरौनी-उधना समर स्पेशल

मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी समर स्पेशल 3 मई से 31 मई 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 20.56 बजे बक्सर 21.45 बजे आरा, 22.25 बजे पटना, 23.15 बजे बख्तियारपुर एवं 23.45 बजे मोकामा रुकते हुए तीसरे दिन 02.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

वहीं, गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना समर स्पेशल 5 मई से 2 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बरौनी से 11.00 बजे खुलकर 12.08 बजे मोकामा, 12.45 बजे बख्तियारपुर, 13.55 बजे पटना, 15.05 बजे आरा, 16.15 बजे बक्सर एवं 17.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 19.00 बजे उधना पहुंचेगी.

Advertisement

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस समर स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement