Indian Railways: रेलवे ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला रूट, यात्रा से पहले जरूर चेक करें लिस्ट

Bhartiya Railways: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर नॉन इंटरलॉक का काम होना है. इसी के चलते रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. यहां चेक करें किन ट्रेनों का बदला रूट.

Advertisement
Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इस कारण से कई बार रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है तो कई ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ता है तो कई के रूट्स में बदलाव करना पड़ता है. हालांकि, यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए रेलवे प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट पहले ही जारी कर देता है. 

Advertisement

इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर नॉन इंटरलॉक का काम होना है. इसी के चलते रेलवे ने गाड़ी संख्या 15273/74 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया है. 

आज यानी 16 अक्टूबर 2023 से 19 अक्टूबर, 2023 तक रक्सौल से खुलने गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा. 

17 अक्टूबर, 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- प्रयागराज-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जायेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement