Indian Railways: अयोध्या, काशी समेत इन धार्मिक स्थलों की करें यात्रा, ऐसे करवाएं बुकिंग, जानें किराया और डिटेल्स

IRCTC Bharat Gaurav Train Tour: आईआरसीटीसी ने 24 अगस्त से भारत गौरव ट्रेन दोबारा चलाने का फैसला लिया है. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार इस वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन का पहला पड़ाव राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा. इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. इच्छुक यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. यहां पढ़िए यात्रा से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

Indian Railways: आईआरसीटीसी लगातार पर्यटक ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी द्वारा कई बार रामायण सर्किट यात्रा का आयोजन किया जा चुका है. आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन को भी रामायण सर्किट यात्रा के लिए रवाना किया था. आईआरसीटीसी ने  इस ट्रेन को 24 अगस्त से दोबारा चलाने का निर्णय किया है. 24 अगस्त को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 20 दिनों के टूर पर ‘भारत गौरव’ एसी पर्यटक ट्रेन रवाना होंगी. ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के कुल 10 कोच यात्रियों के लिए होंगे, जिसमें कुल 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे.

Advertisement

पहले की तरह ही यह ट्रेन अयोध्या से नेपाल स्थित जनकपुर तक जाएगी. इस अनूठी यात्रा के दौरान यात्रियों को भारत की विविधताओं से भरपूर धार्मिक और विरासत स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. खास बात यह है कि इस यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए इसकी अवधि को 18 दिनों से बढ़ाकर 20 दिनों का कर दिया गया है.

यह है टूर का डिटेल 
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार इस वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन का पहला पड़ाव राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा. जहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन जयनगर होते हुए जनकपुर तक जाएगी, जहां रात्री विश्राम होगा व जानकी मंदिर और राम-जनकी विवाह स्थल का दर्शन कराया जाएगा. जनकपुर से सीतामढ़ी ले जाकर जानकी जन्म स्थान का दर्शन कराया जाएगा. सीतामढ़ी से चलकर यह ट्रेन बक्सर जाएगी, जहां श्री विश्वामित्र जी का आश्रम व रामरेखा घाट पर गंगा स्नान का कार्यक्रम होगा. ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा करेंगे. इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा. चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा. नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. हम्पी के बाद रामेश्वरम इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी जहां शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा जिसे दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है. यह ट्रेन 20 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.

Advertisement

ट्रेन में मिलेगी यह सुविधाएं
इस वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे. साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है. स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे.

जानिए कितना है किराया
आईआरसीटीसी ने इस 20 दिनों की यात्रा के लिए  73500 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है. साथ ही बुकिंग पर 15% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने व ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है, जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सके. भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों मे पूरा किया जा सकेगा. किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी.

Advertisement

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित व चिंता मुक्त अनुभव देने का प्रयास करेगी. सभी कर्मचारियों की अच्छी तरह से जांच की जाएगी और प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ व सेनिटाइज  किया जाएगा. इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड  के टीके के दोनों डोज लगे होना अनिवार्य होगा.

अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com  पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित  मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है- 8287930202, 8287930297.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement