Holi Special Trains: इस रूट पर रेलवे ने बढ़ाईं होली स्पेशल ट्रेनों की तादाद, देखें शेड्यूल

Holi Special Trains: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से अब तक 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. इसी क्रम में और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
Indian railways (File Photo) Indian railways (File Photo)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

होली का त्योहार नजदीक आ चुका है और ऐसे में दूरदराज के शहरों में नौकरी पेशा और कामकाज करने वाले लोग त्योहार मनाने के लिए घर वापसी कर रहे हैं. लेकिन ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. जिसकी वजह से कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में भारतीय रेलवे पहले से ही कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से होकर गुजरने वाली 3 जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेन में चलाए जाने का फैसला भारतीय रेलवे ने किया है.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से अब तक 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. इसी क्रम में और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 36 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 168 फेरे लगाए जायेंगे.

यहां देखें होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल:
>गाड़ी संख्या 08113/08114 शालीमार-पटना-शालीमार होली स्पेशल (गया-कोडरमा-बरकाकाना-मुरी-टाटा के रास्ते)-08113 शालीमार-पटना होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को शालीमार से 18.10 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी सं. 08114 पटना-शालीमार होली स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को पटना से 12.30 बजे खुलकर बुधवार को 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.

Advertisement

>गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल (गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-रायगढ़-रायपुर के रास्ते)-08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को दुर्ग से 14.30 बजे खुलकर मंगलवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को पटना से 21.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 05671/05672 गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल (सिलीगुड़ी-मालदा टाउन-आसनसोल-धनबाद-बोकारो के रास्ते)-गाड़ी संख्या 05671 गुवाहाटी-रांची स्पेशल दिनांक 04.03.23 से 15.04.23 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को गुवाहाटी से 11.40 बजे खुलकर रविवार को 14.25 बजे रांची पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05672 रांची-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 05.03.23 से 16.04.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रांची से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को  23.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement