Indian Railways: रेलवे ने शुरू की परीक्षा स्पेशल गाड़ी, इस रूट पर भी खास ट्रेन का ऐलान, देखें रूट और पूरा शेड्यूल

हम आपको परीक्षा और समर स्पेशल ट्रेनों के पूरे शेड्यूल से अवगत करा रहे हैं, जिससे परीक्षार्थियों को दानापुर से कोटा के बीच और आम यात्रियों को दानापुर से सिकंदराबाद के बीच सफर करने में आसानी हो और सुविधा मिल सके.

Advertisement
Indian railways (File Photo) Indian railways (File Photo)

उदय गुप्ता / चेतन गुर्जर

  • चंदौली/कोटा,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

छुट्टियों का सीजन हो या फिर त्यौहार का सीजन या कोई बड़ी परीक्षा का आयोजन, हर मौके पर भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाता रहता है. इसी क्रम में एक तरफ जहां परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दानापुर से कोटा के बीच भारतीय रेलवे एक ट्रेन चला रहा है. वहीं दूसरी तरफ गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर से सिकंदराबाद के बीच समर स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन कर रहा है. हम यहां पर आपको उन दोनों ट्रेनों के पूरे सेड्यूल से अवगत कराने जा रहे हैं ताकि परीक्षार्थियों को दानापुर से कोटा के बीच और आम यात्रियों को दानापुर से सिकंदराबाद के बीच सफर करने में आसानी हो और सुविधा मिल सके.

Advertisement

यहां देखें परीक्षार्थियों के लिए दानापुर से कोटा के बीच चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल और स्टापेज़ :

गाड़ी संख्या 09819 कोटा से दानापुर के लिए बुधवार 10 मई को कोटा से शाम 07:15 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर रात 08:38 बजे, गंगापुर सिटी रात 09:25 बजे, बयाना रात 10:58 बजे, आगरा कैन्ट रात 12:35 बजे, शमशाबाद टाउन रात 02:40 बजे, इटावा सुबह 03:30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल सुबह 06:10 बजे, लखनऊ सुबह 08:10 बजे, अयोध्या सुबह 10:00 बजे, जौनपुर दोपहर 12:35, वाराणसी दोपहर 03:00 बजे, पं दीन दयाल उपाध्याय शाम 04:00 बजे, बक्सर शाम 05:20 बजे, आरा शाम 06:05 बजे आगमन होकर 11 मई को शाम 07:00 बजे दानापुर को पहुंचेगी.  

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09820 दानापुर से कोटा गुरुवार, 11 मई को दानापुर से रात 10:30 बजे प्रस्थान कर आरा रात 11:18 बजे, बक्सर रात 12:10 बजे, पं दीन दयाल उपाध्याय रात 02:50 बजे, वाराणसी सुबह 04:20 बजे, जौनपुर सुबह 06:05 बजे, अयोध्या सुबह 09:00 बजे, लखनऊ दोपहर 12:00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल दोपहर 01:50 बजे, इटावा शाम 04:35 बजे, शमशाबाद टाउन शाम 05:20 बजे, आगरा कैन्ट शाम 07:25 बजे, बयाना रात 09:05 बजे, गंगापुर सिटी रात 10:05 बजे एवं सवाई माधोपुर रात 10:58 बजे आगमन होकर अगले दिन रात 01:05 बजे कोटा पहुंचेगी.    

Advertisement

यहां देखें दानापुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल और स्टॉपेज :

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 13.05.2023, 20.05.2023 एवं 27.05.2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन (रविवार) 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15.05.2023, 22.05.2023 एवं 29.05.2023 (सोमवार) को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रूकेगी.इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement