Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, अब टिकट बुक करवाते समय यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर रेलवे टिकट टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस डालना अनिवार्य कर दिया गया था. अब इसे खत्म कर दिया गया है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST
  • डेस्टिनेशन एड्रेस को किया गया खत्म
  • भारतीय रेलवे ने लिया अहम निर्णय

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. अब यात्रियों को रेल टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं डालना होगा. मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर रेलवे टिकट टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस डालना अनिवार्य कर दिया गया था.

अब IRCTC यात्रियों से डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं पूछेगा. रेल मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है. मंत्रालय ने टिकट रिजर्वेशन के दौरान गंतव्य का पता मांगने के प्रावधान को खत्म कर दिया है. महामारी के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस कोविड के पॉजिटिव मामले आने पर उसकी ट्रेसिंग में मदद करता था.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जब दो साल पहले कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तब कई अहम फैसले लिए गए थे. रेलवे ने कई दिनों तक ट्रेनों को बंद रखा था. इसके बाद, जब ट्रेनें वापस चालू की गई थीं, तब भी कई तरह के प्रावधानों को लागू रखा गया था.

इसी तरह हाल ही में रेलवे ने एक बार फिर से तकिया-कंबल वापस देना शुरू कर दिया है. अब विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को रात में सोने के लिए तकिया और कंबल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जबकि महामारी के दौरान इसे भी बंद कर दिया गया था.

(रिपोर्ट- अमित मिश्रा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement