कोस्ट गार्ड को मिली नई ताकत, मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाला 'सजग' आज होगा बेड़े में शामिल

इंडियन कोस्ट गार्ड के बेड़े में अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित और पेट्रोलिंग करने वाला स्वदेशी जहाज शामिल होने जा रहा है जिसका नाम है 'सजग'. इंडियन कोस्ट गार्ड के इस जहाज को GSL, गोवा द्वारा बनाया और डिजाइन किया गया है.

Advertisement
देश के एक्सक्लूसिव इकोनोमिक जोन की सुरक्षा करेगा 'सजग' (photo-ANI) देश के एक्सक्लूसिव इकोनोमिक जोन की सुरक्षा करेगा 'सजग' (photo-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • समुद्र में निगरानी करेगा पेट्रोलिंग जहाज 'सजग'
  • डोवाल ने कहा- मोदी जी के 'आत्मनिर्भर' का उदाहरण
  • गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है तैयार

समुद्र में दुश्मनों से देश की निगरानी रखने वाली इंडियन कोस्ट गार्ड की ताकत में आज और इजाफा होने जा रहा है. इंडियन कोस्ट गार्ड के बेड़े में अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित और पेट्रोलिंग करने वाला स्वदेशी जहाज शामिल होने जा रहा है जिसका नाम है 'सजग'.

इंडियन कोस्ट गार्ड के इस जहाज को GSL, गोवा द्वारा बनाया और डिजाइन किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत का एक उदाहरण बताते हुए, इसके ICG के जहाजी बेड़े में शामिल किए जाने की सूचना दी है.

Advertisement

आपको बता दें कि गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) द्वारा ऐसे अपतटीय (ऑफशोर) पेट्रोलिंग करने वाले पांच जहाज बनाए जा रहे हैं, जिनमें से ये तीसरा जहाज है जो अब इंडियन कोस्ट गार्ड के बेड़े में शामिल हो जाएगा. इस पूरे प्रोग्राम को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 13 नवंबर, 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसमें ये पांच अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित जहाज बनाने का विजन रखा गया था,

जब तक चीन पीछे नहीं हटेगा, तब तक हम भी डटे रहेंगे, लद्दाख में गतिरोध पर बोले आर्मी चीफ

ये सभी पेट्रोलिंग जहाज गोवा शिपयार्ड लिमिटेड तैयार किए जाने हैं, तीसरे जहाज सजग को 14 नवंबर, 2019 के दिन लॉन्च किया गया था, जिस प्रोग्राम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे.

इन जहाज़ों के बनाए जाने का उद्देश्य देश के इंडियन कोस्ट गार्ड की ताकत में इजाफा करना और देश के एक्सक्लूसिव इकोनोमिक जोन की सुरक्षा करना, उसकी पेट्रोलिंग करना है.

Advertisement

इन जहाजों में अत्याधुनिक तकनीकी, एडवांस मशीनरी और कंप्यूटराइज्ड कंट्रोल्स सिस्टम हैं, जो इसे मोस्ट एडवांस पेट्रोलिंग जहाज बनाते हैं. इन जहाजों मेंरेस्क्यू करने और एंटी पायरेसी के लिए त्वरित प्रतिक्रिया नाव (Quick Response Boats), Gunnery simulators जैसी एडवांस तकनीकियां होंगी. आज अत्याधुनिक संसाधनों से लेस ये तीसरा जहाज देश के समुंद्री क्षेत्र की निगरानी करने वाली इंडियन कोस्ट गार्ड की ताकत में और अधिक इजाफा कर देगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement