6 दिन में 70 से ज्यादा विमानों को उड़ाने की धमकियां... सिविल एविएशन ब्यूरो ने बुलाई बड़ी मीटिंग

हालिया फर्जी बम धमकी के मामलों के चलते ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने डोमेस्टिक एयरलाइंस के सीईओ के साथ बैठक की. बैठक में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई और सख्त नियम लागू करने की योजना बनाई गई. हाल ही में भारतीय उड़ानों को 70 से ज्यादा धमकियां मिली हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी साबित हुई हैं.

Advertisement
BCAS की सिक्योरिटी मीटिंग BCAS की सिक्योरिटी मीटिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

हाल के दिनों में विमानों में बम की फर्जी चेतावनियों के बीच ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने डोमेस्टिक एयरलाइंस के सीईओ के साथ मीटिंग की है. यह मीटिंग दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में आयोजित की गई. यह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का हेडक्वार्टर है. बैठक के दौरान विमानों में तमाम सिक्योरिटी प्रोटोकॉल और एसओपी का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों में 70 से अधिक उड़ानों को बम धमकी मिली है, जो बाद में फर्जी साबित हुई. खासतौर पर शनिवार को, विभिन्न इंडियन एयरलाइंस की 30 से ज्यादा उड़ानों को धमकियां मिली हैं. एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर के उड़ानों को धमकियां दी गई हैं. यहां तक कि एक उड़ान के शौचालय में बम होने की सूचना देने वाली पर्ची भी मिली, लेकिन जांच के बाद वे फर्जी साबित हुए.

यह भी पढ़ें: विमानों में थ्रेट कॉल करने वालों के खिलाफ जल्द बनेगा नया कानून, No-Fly लिस्ट में होंगे शामिल

थ्रेट केस में नाबालिग क लिया गया था हिरासत में

मुंबई पुलिस ने हाल ही में 14 अक्टूबर को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन उड़ानों को दी गई धमकी की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ से एक 17 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया था. विभिन्न पुलिस टीमों ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सर्विस प्रोवाइडर्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से थ्रेट मैसेजेस के बारे में जानकारी मांगी है. हर जानकारी तत्काल सभी स्टेकहोल्डर्स से साझा करने को कहा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंडिगो और अकासा के 10 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

बम थ्रेट को रोकने के लिए सरकार कर रही काम

एविएशन मंत्रालय ने फर्जी बम धमकियों को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने की योजना बनाई है, जिसमें दोषियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने का प्रस्ताव शामिल है. यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि फ्लाइट्स की सुरक्षा को कोई खतरा न पहुंचे और यात्री बिना किसी चिंता के यात्रा कर सकें. इस बैठक के बाद एयरलाइंस के सीईओ ने कहा कि वे आगे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए BCAS के साथ मिलकर काम करेंगे और यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement