वायुसेना ने दिखाया जज्बा, BSF के जवान को बचाने के लिए रात में किया रेस्क्यू ऑपरेशन

मामला 10 सितंबर का है. कृष्णानगर में 141 बटालियन बीएसएफ के कांस्टेबल शब्बीर अहमद वानी एक ऑपरेशनल टास्क को अंजाम देते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में बीएसएफ तत्काल एक्शन मोड में आया और भारतीय वायुसेना के अफसरों को सूचना दी. उसके बाद रिस्की ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई.

Advertisement
भारतीय वायुसेना की एयर एंबुलेंस कोलकाता से भेजी गई थी. भारतीय वायुसेना की एयर एंबुलेंस कोलकाता से भेजी गई थी.

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

कोलकाता में भारतीय वायुसेना का एक बार फिर जोश और जज्जा देखने को मिला है. वायुसेना ने बीती रात एक ऐसे रिस्की ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जो चुनौतियों से भरा था. मगर, प्रशिक्षित टीम ने इसे आसान कर दिया और जख्मी बीएसएफ के एक जवान को समय रहते रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.

मामला 10 सितंबर का है. कृष्णानगर में 141 बटालियन बीएसएफ के कांस्टेबल शब्बीर अहमद वानी एक ऑपरेशनल टास्क को अंजाम देते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में बीएसएफ तत्काल एक्शन मोड में आया और भारतीय वायुसेना के अफसरों को सूचना दी. उसके बाद रिस्की ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई.

Advertisement

सिर्फ अनुभवी पायलट ही कर सकते थे मिशन पूरा

बीएसएफ के जवान शब्बीर को कृष्णानगर से कोलकाता लेकर आना था. मगर, चुनौती ये थी कि देर रात एयरलिफ्ट कैसे किया जाए, क्योंकि वायुसेना के लिए कृष्णानगर का हैलीपैड अंजान था. वहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं थी. ये काम सिर्फ अनुभवी पायलट ही कर सकते थे.

एयर एंबुलेंस के साथ भेजी गई थी मेडिकल टीम

वायुसेना ने तत्काल 157 हेलीकॉप्टर यूनिट को ऑपरेशन के लिए निर्देश दिए. एयर एम्बुलेंस कॉन्फिगरेशन में एमआई -17 वी 5 को कृष्णानगर भेजा गया. इस एयर एंबुलेंस के साथ क्वालिफाइड मेडिकल टीम भी भेजी गई थी. अनुभवी क्रू टीम ने मिशन को पूरा किया और मध्यरात्रि के बाद मरीज को कोलकाता हवाई अड्डे पर मेडिकल टीम को सौंप दिया.

बीएसएफ जवान की हालत नाजुक

Advertisement

बताते हैं कि शब्बीर अहमद वानी एक ऑपरेशनल टास्क को पूरा कर रहे थे. इसी बीच, उनका वाहन पलट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल, बीएसएफ जवान की हालत नाजुक बनी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement