आतंकवाद पर UN में पाकिस्तान को भारत की लताड़, कहा - लादेन भी तो वहीं मिला था

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि आर. मधुसूदन ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी कोई भी आतंकी घटना होती है तो उसकी जड़ें पाकिस्तान में मिलती हैं.

Advertisement
भारतीय डिप्लोमैट आर. मधुसूदन ने पाकिस्तान को लताड़ा. (फोटो-ANI) भारतीय डिप्लोमैट आर. मधुसूदन ने पाकिस्तान को लताड़ा. (फोटो-ANI)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाक को लताड़
  • भारत ने कहा, वहां आतंकी आनंद में

संयुक्त राष्ट्र के मंच से एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने जवाब देते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी आतंकवादी घटना हो, उसकी जड़ें पाकिस्तान में ही मिलेगी. भारत की ओर से काउंसलर आर. मधुसूदन ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत को लेकर झूठे दावे कर रहा है और संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग कर रहा है. ऐसा करके पाकिस्तान अपने देश के बुरे हालातों से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी आनंद में रहते हैं और आम लोग खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो गया है.

Advertisement

आर. मधुसूदन ने आगे लताड़ लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को पालने-पोसने का इतिहास रहा है. दुनिया में कहीं भी कोई आतंकी घटना होती है तो उसकी जड़ पाकिस्तान में मिलती है. ओसामा बिन लादेन तो भी वहीं मिला था. उन्होंने कहा कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के अपराधी को भी उसका संरक्षण हासिल है.

ये भी पढ़ें-- लड़का बनकर क्रिकेट खेलने को मजबूर, कटवा दिए बाल, पाकिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की दास्तां

कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा

आर. मधुसूदन ने कश्मीर पर भारत का रुख एक बार फिर साफ कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान को शिमला समझौते और लाहौर घोषणा पत्र की याद भी दिलाई. उन्होंने कहा कि पूरा लद्दाख और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. पाकिस्तान के प्रतिनिधि इसके बारे में क्या सोचते हैं, हमें फर्क नहीं पड़ता. हम पाकिस्तान से आह्वान करते हैं कि वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उन इलाकों को तुरंत खाली करे, जिस पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोई भी सार्थक वार्ता आतंक, दुश्मनी और हिंसा के साये में नहीं हो सकती. बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है. तब तक भारत सीमा पार से चल रहे आतंकवाद का जवाब देने के लिए कदम उठाता रहेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement