BREAKING News LIVE Updates: सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय स्पेस स्टार्टअप Skyroot के Infinity Campus का उद्घाटन करेंगे, वहीं ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विधानसभा को संबोधित करेंगी. हाथरस भगदड़ केस, नितीश कटारा मर्डर केस और इलैयाराजा की याचिका जैसे अहम मामलों की अदालतों में भी आज सुनवाई होनी है.
इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट का सीएम योगी द्वारा निरीक्षण, दिल्ली में IIGF 2025 और जेएनयू का राष्ट्रीय सेमिनार, राजस्थान का टूरिज़्म प्री-समिट, क्यूब्बन पार्क का फ्लॉवर शो, हरियाणा के डॉक्टरों की पेन-डाउन स्ट्राइक और नवी मुंबई का धार्मिक आयोजन भी दिनभर की हमारी कवरेज में शामिल रहेगा.
साथ ही, ढाका और इस्लामाबाद की राजनीतिक हलचल पर भी हमारी खास नज़र बनी रहेगी.
आजतक के लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले, सबसे तेज़ और बिल्कुल सटीक मिलेगी. पूरे दिन चलने वाली हलचलों - कोर्टरूम से लेकर राजनीति के गलियारों तक, राज्यों से लेकर अंतरराष्ट्रीय अपडेट तक - हमारी नज़र हर उस खबर पर रहेगी जो आपके लिए अहम है.
जो भी बड़ा बदलता है, जहां भी कोई नई जानकारी आती है, हम आपको उसी पल अपडेट करते रहेंगे. बस जुड़े रहिए, क्योंकि यहां मिलती है सबसे सटीक और सबसे तेज़ खबर.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और MoS पंकज चौधरी PNB के फाइनेंशियल अवेयरनेस मेगा कैंप में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "यह एक शानदार पहल है. 'मेरी पूंजी, मेरा अधिकार', जनता के करोड़ों रुपये किसी न किसी रूप में बैंक अकाउंट में पड़े थे, ऐसी पहल अपने आप में बहुत अनोखी है. जनता को उसका पैसा मिलना जनता के हित में है."
उन्होंने आगे कहा कि इससे ज़्यादा ट्रांसपेरेंसी और कुछ नहीं हो सकती. साफ नीयत और पॉलिसी का सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि आज जनता को उसका पैसा मिल रहा है. अब तक लोगों को 85 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. हम बैंकों के साथ मिलकर कैंप लगाएंगे और जो पैसा उनका हक है, वह उन्हें दिया जाएगा."
दिल्ली ब्लास्ट मामले में नया अपडेट सामने आया है. स्पेशल NIA कोर्ट ने जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश की NIA कस्टडी 7 दिन और बढ़ा दी है. उसे 10 दिन की NIA कस्टडी खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया.
बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हार्दिक राठी की हाल ही में प्रैक्टिस के समय पोल गिरने से मौत हो गई थी. राठी के परिजनों से आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुलाकात करेंगे. भगवंत मान दिवंगत खिलाड़ी के परिजनों से मुलाकात करने लाखन माजरा जाएंगे. सीएम मान के दोपहर बाद रोहतक जाने का भी कार्यक्रम है.
एअर इंडिया ने गुवाहाटी से हैदराबाद की फ्लाइट रद्द कर दी है. एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस IX 2884 गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली उड़ान को अप्रत्याशित परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका को 2026 में मियामी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से बाहर रखा जाएगा. ट्रंप ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की सरकार श्वेत लोगों पर हो रहे “भीषण मानवाधिकार उल्लंघनों” को नज़रअंदाज़ कर रही है.
ट्रंप का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में इन समुदायों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं, और इसी वजह से अमेरिका अगले जी-20 आयोजन से उसे बाहर करेगा. दक्षिण अफ्रीका सरकार की ओर से इस बयान पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 2884, जो गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी, अचानक रद्द कर दी गई है. एयरलाइन के मुताबिक, यह फैसला अप्रत्याशित परिचालन कारणों की वजह से लिया गया है. यात्रियों को अगले अपडेट और वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में जानकारी एयरलाइन की ओर से दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया, जब प्लाईवुड से लदा एक अनियंत्रित ट्रेलर रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे ट्रैक पर जा गिरा. हादसे में ट्रैक के ऊपर लगे हाई-टेंशन तार टूट गए, जिसके बाद उसी समय गुजरने वाली गरीब रथ ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
सूचना मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रैक को सुरक्षित करने का काम शुरू किया. यह घटना बुढ़वाल रेलवे स्टेशन के पास बने ओवरब्रिज पर हुई.
इनपुट: सैयद रेहान मुस्तफ़ा
हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में स्थित 31 मंजिला आवासीय टावरों में लगी भीषण आग पर काबू पाने की प्रक्रिया जारी है. इस बीच मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो गया है. अब तक इस हादसे में 44 लोगों की जान चली गई है.
पूरी ख़बर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - हाईराइज बिल्डिंग में लगी भीषण आग
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थित व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मारी गई. अधिकारियों के मुताबिक यह एक टार्गेटेड अटैक था. घटना के दौरान जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ संदिग्ध अब हिरासत में है.
आप पूरी खबर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - व्हाइट हाउस के नज़दीक गोलीबारी
बंगाल की खाड़ी में गुरुवार तड़के 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप सुबह 02:59 बजे आया.
भारतीय महासागर में सिंगापुर के नजदीक गुरुवार तड़के 4.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप संबंधी एजेंसियों के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक झटका रात 01:24 बजे आया और इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी.
भूकंप के बाद न तो किसी तरह के नुकसान की सूचना मिली है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र भारतीय तट से काफी दूर था, इसलिए किसी खतरे की आशंका नहीं है.