India Today Conclave South 2023: आज पी चिदंबरम, कमल हासन समेत ये हस्तियां होंगी शामिल

केरल में आयोजित किए जा रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ का आज दूसरा दिन है. आज के सेशन में राजनीति, बिजनेस, सिनेमा और कला क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज शामिल होंगे. कार्यक्रम में कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम से लेकर एक्टर कमल हासन तक कई हस्तियां अपने विचार रखेंगी.

Advertisement
पी चिदंबरम/कमल हासन (फाइल फोटो) पी चिदंबरम/कमल हासन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कोवलम,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

केरल के कोवलम में दो दिवसीय 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2023' का आयोजन किया जा रहा है. होटल लीला रवीज में हो रहे इस आयोजन में राजनीति, सिनेमा, बिजनेस और कला क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हो रही हैं. इस कॉन्क्लेव का आगाज गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के उद्घाटन भाषण के साथ हुआ. इसके बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 'सांप्रदायिक ध्रुवीकरण' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए.

Advertisement

आज कॉन्क्लेव का दूसरा और अंतिम दिन है. आज जहां एक तरफ कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम संघवाद के मूल सिद्धांतों पर बात करेंगे तो वहीं, केसी वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा के बाद की कांग्रेस पर अपने विचार रखेंगे. आज के सेशन में चर्चा के लिए नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर और जस्टिस कुरियन जोसेफ और इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन भी उपस्थित रहेंगे.

क्या है आज कॉन्क्लेव की टाइमिंग-

10 AM से 10.30 AM: 'कृतज्ञता का मंत्र' विषय पर श्री राम चंद्र मिशन के अध्यक्ष पद्म भूषण दाजी कमलेश डी. पटेल का उद्बोधन.

10.30 AM से 11 AM: 'मेक इन इंडिया- द रोल ऑफ द साउदर्न स्टेट' विषय पर G20 में भारत के शेरपा और नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत चर्चा करेंगे.

Advertisement

11 AM से 11.30 AM: 'जीत के लिए अन्य सीमाएं' विषय बातचीत के लिए केरल की उच्च शिक्षा और सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. आर. बिंदु, क्लासिकल डांसर और शिक्षाविद डॉ. मेथिल देविका, सुंदरम क्लाइमेट इंस्टीट्यूट की लेखिका और संस्थापक मृदुला रमेश मौजूद रहेंगी.

11.30 AM से 12.30 PM: 'टारगेट 2024: कौन जीतेगा साउथ?' विषय पर चर्चा होगी. 

11.30 AM से 11.45 AM: कांग्रेस नेता, सांसद और लोकसभा में व्हिप, 11.45 AM से 12 PM तक राज्यसभा सांसद के.आर. सुरेश रेड्डी, 12 PM से 12.15 PM बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और 12.15 PM से 12.30 PM तक राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास के साथ बातचीत होगी.

12.30 PM से 1 PM: अंतरिक्ष खोज विषय पर ISRO के चेयरमैन एस. सोमनाथ से चर्चा की जाएगी.

1 PM से 1.30 PM: विदेश मंत्रालय के सचिव (सीपीवी और ओआईए) डॉ. औसाफ सईद और केरल सरकार के विशेष कार्य अधिकारी (बाहरी सहयोग) वेणु राजामोनी 'खाड़ी के लिए नए ब्रिज' विषय पर अपने विचार रखेंगे.

1.30 PM से 2 PM: 'हिंद महासागर का लाभ'विषय पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य राम माधव बातचीत के लिए मौजूद रहेंगे.

2 PM से 2.45 PM: लंच ब्रेक रहेगा.

2.45 PM से 3.15 PM: 'संघवाद के मूल सिद्धांत: केंद्र-राज्य संबंधों में संतुलन कैसे प्राप्त करें' विषय पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम विचार रखेंगे.

Advertisement

3.15 PM से 3.45 PM: 'न्यायिक अतिक्रमण बनाम कार्यकारी हस्तक्षेपः कैसे संतुलन बनाया जाए' विषय पर बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर और जस्टिस कुरियन जोसेफ उपस्थित रहेंगे.

3.45 PM से 4.15 PM: 'गंतव्य असाधारण: ईश्वर के अपने देश में उभरते अवसर' विषय पर बातचीत होगी, जिसमें केरल के पीडब्ल्यूडी और पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास शामिल होंगे.

4.15 PM से 4.45 PM: इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन 'भारत का स्टार्ट-अप इकोसिस्टम: सफलता और चुनौतियां' विषय पर व्यक्तत्व देंगे.

4.45 PM से 5.15 PM: 'राज्य वित्त: मुश्किल हालात' विषय पर केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल और भारत के पूर्व कैबिनेट सचिव-अर्थशास्त्री के.एम. चंद्रशेखर विचार रखेंगे.

5.15 PM से 5.45 PM: 'पर्यटन: गंतव्य दक्षिण' विषय पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के.एस. श्रीनिवास, आरपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और सीईओ बी रवि पिल्लई और दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि प्रो. के.वी. थॉमस बातचीत करेंगे.


5.45 PM से 6.15 PM: अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी और  एडिटर-डायरेक्टर महेश नारायणन 'द बोल्ड टाइप: क्यों मलयालम सिनेमा ताजा, निडर और पथप्रदर्शक कहानी कहने का केंद्र है' विचार रखेंगे.

6.15 PM से 6.45 PM: 'केरल का औद्योगीकरण: अवसर और चुनौतियां' विषय पर बात करने के लिए केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी. राजीव, विझिंजम पोर्ट के एमडी और सीईओ राजेश झा, त्रिवेंद्रम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष एस.एन. रघुचंद्रन नायर मौजूद रहेंगे.

Advertisement

6.45 PM से 7.15 PM: 'भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक नई कांग्रेस' विषय पर कांग्रेस के प्रभारी महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल अपने विचार रखेंगे.


7.15 PM से 8 PM: 'क्लास एक्ट: कभी हार मत मानो' विषय पर बात करने के लिए मक्कल निधि मैयम (MNM) के संस्थापक और एक्टर कमल हासन मौजूद रहेंगे.

8 PM: डिनर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement