आज इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आ रहे हैं असम CM हिमंता, राकेश टिकैत समेत कई दिग्गज
India Today Conclave 2021: दूसरे दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवाणे, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, ऋचा चड्ढा अभिनेता पंकज त्रिपाठी , किसान नेता राकेश टिकैत और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स भी लोगों से मुखातिब होंगे.
Advertisement
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 कार्यक्रम में दूसरे दिन भी कई दिग्गज शिरकत करेंगे. (फोटो-India Today)
राकेश टिकैत, असम के सीएम कार्यक्रम में होंगेे शामिल
फिल्म जगत की हस्तियों से भी होगी बातचीत
India Today Conclave 2021: विचारों के मंच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2021) का यह 19वां संस्करण है. पिछले 18 साल में इस प्रेरणादायक मंच के जरिए दुनिया भर के बेहद प्रभावशाली और प्रेरक व्यक्तित्वों ने दुनिया के सामने आने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया है. इस साल यह सम्मेलन 8-9 अक्टूबर को नई दिल्ली के ताज पैलेस में हो रहा है. आज इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का दूसरा दिन है.
Advertisement
19वें संस्करण के पहले दिन ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने प्रेरणात्मक कहानी बताई और उनके सफर में चोट, मानसिक स्वास्थ्य और अपने अब तक के सफर के बारे में बताया. इसके बाद अगले सेशन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केतन मेहता और जितेंद्र शर्मा के साथ भारत में हरित अर्थव्यवस्था में बदलाव पर चर्चा की.
गडकरी ने कहा कि नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इलेक्ट्रिक बैटरी के उत्पादन में भारत को "आत्मनिर्भर" बनाना है. इसके बाद, पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और भारत की पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक सहित एक पैनल ने टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के प्रदर्शन पर चर्चा की. भारत में संभावित 'ड्रोन क्रांति' के बारे में एक सत्र के दौरान, न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज के सीईओ समीर जोशी ने अपनी राय रखी. इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने भी पहले दिन कार्यक्रम में शामलि हुए. कॉनक्वेल के पहले दिन अन्य कई दिग्गज हस्तियों नेे कार्यक्रम में हिस्सा लिया और तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी.
Advertisement
दूसरे दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवाणे, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, ऋचा चड्ढा अभिनेता पंकज त्रिपाठी , किसान नेता राकेश टिकैत और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स भी लोगों से मुखातिब होंगे.
आज के मेहमानों की लिस्ट
Himanta Biswa Sarma | Chief Minister, Assam
General M.M. Naravane | Chief of the Army Staff
Sanjeev Sanyal | Principal Economic Advisor, Ministry of Finance
Arif Mohammed Khan | Governor, Kerala
Aparna Purohit | Head of India Originals, Amazon Prime Video
Richa Chadha | Actor
Pankaj Tripathi | Actor
Sanya Malhotra | Actor
Bharat Lal | Additional Secretary (Water), Department of Drinking Water and Sanitation. Ministry of Jal Shakti
Rajendra Singh | 'Waterman' of India
Hardeep Singh Puri | Union Minister for Housing & Urban Affairs, Union Minister for Petroleum and Natural Gas
Bimal Patel | Architect; President, CEPT University
Sreejesh Parattu Raveendran | Goalkeeper and former captain, Men's Hockey Team
Savita | Goalkeeper, Women’s Hockey Team
Manpreet Singh | Captain, Men's Hockey Team
Rani | Captain, Women's Hockey Team
Andrew Small | Senior transatlantic fellow, GMF Asia; Author
Shivshankar Menon | Former Foreign Secretary of India
Harsh V. Shringla | Foreign Secretary of India
Anurag Thakur | Union Minister for I&B and Youth Affairs & Sports
Kiren Rijiju | Union Minister of Law and Justice of India
Rakesh Tikait | Farmer Leader and national spokesperson, Bhartiya Kisan Union (BKU)
Rajendra Agrawal | Member of Parliament, Lok Sabha
Piyush Goyal | Minister of Commerce & Industry, Consumer Affairs, Food & Public Distribution and Textiles
Sanjay Nayar | Chairman, KKR India
Kunal Bahl | CEO, Snapdeal
T. V. Narendran | Global CEO & MD, Tata Steel; President, CII
Bill Gates | Co-chair, Bill & Melinda Gates Foundation
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी खेल, राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड, सरकार सहित अन्य क्षेत्रों के दिग्गज नेताओं और व्यक्तित्वों की उपस्थिति इस मंच की शोभा बढ़ा रही है और एक बेहतर आज और कल के निर्माण के लिए विचारों का आदान-प्रदान हो रहा है.
aajtak.in