पाकिस्तान का पानी रोकने के लिए भारत के पास अभी क्या ऑप्शन है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद, पश्चिमी नदियों के जल के ज्यादा इस्तेमाल पर विचार कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में, जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि भारत से पाकिस्तान को पानी की एक भी बूंद न जाए.

Advertisement
कैसे रोका जाएगा पाकिस्तान का पानी? कैसे रोका जाएगा पाकिस्तान का पानी?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

केंद्र सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद, भारतीय जल क्षेत्रों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने का  फैसला किया है. इस दिशा में एक अध्ययन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है जिससे कि सिंधु, झेलम और चेनाब नदियों के जल का सही इस्तेमाल किया जा सके.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई. बैठक में भविष्य की योजना पर विचार किया गया और जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि पाकिस्तान को भारत से पानी की एक भी बूंद नहीं मिले.

यह भी पढ़ें: तेज धमाका, 3 सेकंड में मलबे में तब्दील घर... पहलगाम हमले के बाद छह आतंकियों के ठिकाने जमींदोज, VIDEO

बैठक के बाद, मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ निर्देश दिए हैं और इस बैठक का आयोजन उन निर्देशों पर अमल करने के लिए किया गया था. अमित शाह ने इस बैठक में कई सुझाव दिए जिनका प्रभावी इम्पलीमेंटेशन किया जाएगा.

भारत के पास पानी रोकने के लिए पर्याप्त संरचना नहीं!

Advertisement

एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत के पास पश्चिमी नदियों के जल को रोकने के लिए पर्याप्त संरचना नहीं है. हालांकि, सरकार ने फ्यूचरिस्टिक योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है. नदियों के जल प्रवाह को रोकने के लिए चल रही कुछ परियोजनाओं को पूरा करने में 5 से 7 साल लग सकते हैं.

हिमांशु ठक्कर, दक्षिण एशिया नेटवर्क ऑन डैम्स, रिवर्स एंड पीपल (SANDRP) के एक्सपर्ट हैं, वह बताते हैं कि वर्तमान में भारत के पास पर्याप्त नियंत्रण तंत्र नहीं हैं, लेकिन इन परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद स्थिति में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: विनय नरवाल के परिवार को हरियाणा सरकार देगी 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी

पानी का प्रवाह रोकने के लिए सावधानी बरतने की सलाह!

एक अध्ययन केंद्र के संस्थापक श्रीपाद धर्माधिकारी जैसे पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने जल प्रवाह को तुरंत मोड़ने की तत्परता पर सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अभी भारत के पास ऐसा बड़ा ढांचा नहीं है जिससे पाकिस्तान की ओर जल प्रवाह को तुरंत रोका जा सके. पाकिस्तान ने इस फैसले को 'एक्ट ऑफ वॉर' बताया है और इसे लेकर पाकिस्तान की सीनेट में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement