UNSC में आतंकी संगठन TRF पर एक्शन की होगी मांग, आतंकी हमले का सबूत देगा भारत

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति के समक्ष पुख्ता सबूतों के साथ अपना केस पेश करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
 UNSC में TRF के खिलाफ भारत सबूत पेश करेगा UNSC में TRF के खिलाफ भारत सबूत पेश करेगा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति के समक्ष पुख्ता सबूतों के साथ अपना केस पेश करने का निर्णय लिया है.

सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में भारत ने एक विशेष प्रतिनिधिमंडल को न्यूयॉर्क भेजा है, जो 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम, UNOCT (UN Office of Counter-Terrorism) और CTED (Counter-Terrorism Executive Directorate) से मुलाकात करेगा. इन मुलाकातों में TRF की गतिविधियों, पाकिस्तान से जुड़े उसके लिंक और हाल के आतंकी हमलों में उसकी संलिप्तता से जुड़े ठोस सबूत साझा किए जाएंगे.

Advertisement

भारत इस बैठक के माध्यम से TRF को संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल कराने की दिशा में प्रयास कर रहा है. ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब कश्मीर में हालिया हमलों ने एक बार फिर आतंकी नेटवर्क की सक्रियता को उजागर कर दिया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से फोन पर बातचीत की है और हालिया दक्षिण एशियाई संकट के दौरान संयुक्त राष्ट्र की राजनयिक सक्रियता की सराहना की है. शहबाज शरीफ ने X पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा का अधिकार प्रयोग किया, लेकिन इसके बावजूद वह सीजफायर समझौते का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के व्यापक हित में यह रुख अपनाए हुए है.

Advertisement

 

शहबाज़ शरीफ ने कहा कि मैंने महासचिव गुटेरेस को उनकी कूटनीतिक कोशिशों के लिए धन्यवाद दिया, जिससे हालिया संकट को टालने में मदद मिली. हमने आत्मरक्षा का अधिकार जरूर इस्तेमाल किया, लेकिन पाकिस्तान संघर्षविराम समझौते का सम्मान करता रहेगा. बीते दो हफ्तों में दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान ने कितनी जिम्मेदारी और संयम से काम लिया. हम अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- प्रणय)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement