मुंबई हमले पर PAK ने स्वीकारा सच, भारत की दो टूक- अब आतंकियों पर ले एक्शन

भारत ने पाकिस्तान को फिर चेताया है और कहा है कि मुंबई में हमला करने वाले आतंकियों पर तुरंत एक्शन ले. पाकिस्तान ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है, जिसमें मुंबई हमले के गुनाहगारों का भी नाम है.

Advertisement
मुंबई हमले पर पाकिस्तान ने स्वीकारा है सच (फाइल फोटो) मुंबई हमले पर पाकिस्तान ने स्वीकारा है सच (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • भारत की PAK को दो टूक
  • आतंकियों पर तुरंत ले एक्शन पाकिस्तान

पाकिस्तान ने आखिरकार 2008 में हुए मुंबई हमले पर अपनी सच्चाई को स्वीकार लिया है. पाकिस्तान ने कुछ आतंकियों की लिस्ट जारी की है, जिनका सीधा संबंध मुंबई हमले की प्लानिंग और उसके लिए फंडिंग करने से था. अब भारत ने पाकिस्तान को कहा है कि अब जब लिस्ट आ गई है तो पाकिस्तान इस मामले में न्याय करना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए. 

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इस मसले पर कहा कि भारत सरकार की ओर से लगातार पाकिस्तानी सरकार से मुंबई हमले को लेकर एक्शन लेने की बात कही गई है, साथ ही गुनाहगारों को सजा देने की अपील की गई है. 

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई देशों ने पाकिस्तान से कहा है कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय करे. ये चिंता का विषय है कि इतने सबूतों और अब इस तरह स्वीकारने के बाद भी पाकिस्तान अबतक कोई एक्शन नहीं ले पाया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


बता दें कि 26/11 हमले की 12वीं बरसी आने वाली है, इस हमले में 166 लोग मारे गए थे जिसमें 15 देशों के नागरिक भी शामिल थे. 

दरअसल, पाकिस्तान ने हाल ही में एक लिस्ट जारी है कि जिसमें उसने पाकिस्तानी जमीन पर मौजूद आतंकियों के बारे में सच को स्वीकारा है. इसमें करीब 19 आतंकियों का नाम ऐसा है, जिनका सीधा संबंध मुंबई हमले की प्लानिंग से है. ऐसे में अब पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. 

इस सूची में लश्कर ए तैयबा के कई आतंकियों का नाम दिया गया है, जिसमें इफ्तिकार अली, मोहम्मद अमजद खान, मोहम्मद उस्मान, अब्दुल रहमान समेत अन्य आतंकियों के नाम हैं. इसी के साथ पाकिस्तान ने कबूल कर लिया है कि मुंबई आतंकी हमले की प्लानिंग और फंडिंग पाकिस्तान से ही हुई थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement