Weather Update: देश के इस हिस्से में होगी भारी बारिश, जानें दिल्ली से लखनऊ तक के मौसम का हाल

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. इसी के साथ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
IMD rain prediction (File Photo) IMD rain prediction (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

आज यानी 29 सितंबर से पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा. साथ ही, अगले दो से तीन दिन के दौरान उत्तर पश्चिमी और पश्चिम मध्य भारत के हिस्सों से मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल रहेंगी. वहीं, देश के कुछ हिस्सों में धूप खिली रहेगी और लोगों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. 

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. 30 सितंबर को नई दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं. 

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में आज आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 30 सितंबर से लखनऊ में बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा. 

अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. इसी के साथ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement