मार्च के पहले हफ्ते भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, दूसरे हफ्ते में बढ़ेगा तापमान, जानें IMD ने क्या दी जानकारी

मौसम विभाग ने मार्च के पहले दो हफ्ते के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है. वहीं, दूसरे हफ्ते से तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
IMD Weather Update IMD Weather Update

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

IMD Weather Update, Mausam Ka Haal: मार्च महीने की शुरुआत पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों के साथ हुई है. इस बीच, मौसम विभाग ने मार्च के पहले दो हफ्ते के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है.मौसम विभाग ने 01 से 13 मार्च के मौसम का पूर्वानुमान बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन दो हफ्तों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा जिसके असर से मध्य भारत में ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. 

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो मार्च के दूसरे हफ्ते में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके असर से पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. साथ ही, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च के शुरू के हफ्तों में मध्य भारत के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि, भारी बर्फबारी और तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है. 

पहले हफ्ते में भारी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो मार्च के पहले हफ्ते में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं, पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि दखने को मिलेगी. 

Advertisement

दूसरे हफ्ते के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो मार्च के दूसरे हफ्ते में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में सामान्य के आसपास बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा, देश के बाकी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, मार्च के दूसर हफ्ते में देशभर में खासकर दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र (महाराष्ट्र और कर्नाटक) में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी. मार्च के पहले हफ्ते से ही दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और गुजरात में सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement