Weather Today: दिल्ली-नोएडा में आज बरसेंगे बादल, इन राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

दिल्लीवालों को जल्द उमस से राहत मिलने वाली है. IMD ने देश के कई राज्यों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Weather Forecast Today 22 July 2024 Weather Forecast Today 22 July 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

दिल्लीवालों को जल्द उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 22 जुलाई को ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे , इसके साथ ही बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है.  मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 23 से 25 जुलाई के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की- फुल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, 26 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

Advertisement

आगरा में कैसा रहेगा मौसम?
आगरा में 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश या आंधी की संभावना है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. 22 जुलाई से 27 जुलाई के बीच न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

यहां जानें मुंबई का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 25-26 जुलाई तक मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश जारी रहेगी. इसके बाद भी बारिश पूरी तरह से नहीं रुकेगी. जून में लगभग 30% बारिश की कमी थी. वहीं, अब 1000 मिमी से अधिक बारिश होने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने वाला है, जिस वजह से मध्य भारत में झमाझम बारिश हो सकती है. 

Advertisement

देश के मौसम का हाल
आईएमडी के मुताबिक,  22-25 जुलाई के दौरान गुजरात राज्य में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. 26 और 27 जुलाई को बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.  22 जुलाई से 27 जुलाई के बीच न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

हिमाचल में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 22 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक आंधी-तुफान के साथ बारिश की संभावना है. 26 और 27 जुलाई को सिर्फ बारिश की संभावना है. इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

यहां जानें उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
IMD के अनुसार, 22 से 25 जुलाई तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, 26 और 27 जुलाई को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा असम का मौसम?
IMD के अनुसार, इस 22 से 27 जुलाई तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
22 जुलाई से 27 जुलाई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बारिश के साथ गरज की संभावना है. इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement