Rain Updates Today: यूपी से तमिलनाडु तक एक जैसा मौसम, बारिश के चलते स्कूल बंद, IMD ने दी ये चेतावनी

Weather Updates Today: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश से बुरा हाल है. एक तरफ जहां उत्तर भारत के राज्य बरसात की मार झेल रहे हैं तो वहीं, दक्षिण भारत में भी बारी बारिश की चेतावनी है. तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश की चेतावनी के बीच स्कूल एवं कॉलेज बंद हैं. आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update Today (PTI) Weather Update Today (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

Rainfall Today Updates: देश के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. उत्तर भारत में दिल्ली से उत्तराखंड तक और दक्षिण भारत में तमिलनाडु तक भारी बारिश से बुरा हाल है. देश के तमाम राज्य इन दिनों आसमानी आफत झेल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है. यूपी में बारिश के मद्देनजर कई जिलों में आज (मंगलवार) को भी स्कूलों की छुट्टी है तो वहीं तमिलनाडु के भी कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 11 अक्टूबर को स्कूल बंद है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिन बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 11 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, आज दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. दिल्ली में 12 अक्टूबर को भी बारिश हो सकती है. 13 अक्टूबर से दिल्ली को बारिश से राहत मिल सकती है. 

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी. यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान आज 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. वहीं, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है. लखनऊ, बिजनौर समेत कई जिलों में बारिश के अलर्ट के बीच 11 अक्टूबर को भी स्कूल बंद हैं.

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 20.0 25.0
श्रीनगर 10.0 23.0
अहमदाबाद 26.0 36.0
भोपाल 22.0 30.0
चंडीगढ़ 21.0 29.0
देहरादून 20.0 31.0
जयपुर 23.0 30.0
शिमला 16.0 26.0
मुंबई 25.0 33.0
लखनऊ 22.0 27.0
गाजियाबाद 22.0 25.0
जम्मू 20.0 29.0
लेह 3.0 17.0
पटना 24.0 33.0

मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की है. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और बाराबंकी यूपी के कुछ इलाके हैं, जहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, तमिलनाडु के भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.

मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी
मैसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है. वहीं, तमिलनाडु और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 

दिल्ली के मौसम का हाल

Delhi Weather Update

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी की मानें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 

Advertisement

इन राज्यों में आज भी बारिश की संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जबकि मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement