मॉनसून के बाद देशभर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 3 जुलाई को दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-यूपी-हरियाणा के इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा के भिवानी, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, पलवल व उत्तर प्रदेश के मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौती, सियाना, संभल, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, पहासू, डिबाई, नरौरा, अलीगढ, हाथरस बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, मेरठ के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश (30-40 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाएं) और बिजली गिरने की संभावना है.
दिल्ली में एक हफ्ते हल्की बारिश के आसार
सिर्फ दिल्ली का बात करें तो आज यहां भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. आने वाले दिनों में भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 5 जुलाई को दिल्ली में मध्यम बारिश हो सकती है.
फिर 9 जुलाई तक दिल्ली में हल्की बारिश और आंधी-तूफान के आसार हैं. बता दें कि मौसम विभाग मौसम पूर्वानुमान में और सुधार करने के लिए भी कदम उठा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले दो से तीन सालों में तीन और डॉप्लर रडार लगाए जाएंगे. इसके साथ ही, बाढ़ चेतावनी मॉडल, अतिरिक्त स्वचालित मौसम केंद्र की स्थापना और मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.
aajtak.in