Cyclone Michaung की हलचल, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, तूफान पर जानें IMD का अपडेट

चक्रवाती तूफान मिचौंग 5 दिसंबर की दोपहर तक 80-90 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
IMD Cyclone Update (Pic-IMD) IMD Cyclone Update (Pic-IMD)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

देश के दो राज्यों के ऊपर साइक्लोन मिचौंग का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 12 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश और इससे सटे उत्तरी तमिलनाडु तटों के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव अगले 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 4 दिसंबर की दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. 

Advertisement

80-90 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान 5 दिसंबर की दोपहर तक 80-90 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर गति के साथ दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा. इसके बाद, यह लगभग उत्तर की ओर लगभग दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के समानांतर 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान एक चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा. इस दौरान हवा की स्पीड 80-90 किमी प्रति से लेकर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.  

नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल की आशंका
इससे पहले, विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र ने जानकारी दी थी कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे चक्रवात मिचौंग के शहर से बाहर निकलने और मंगलवार की सुबह 100 किमी प्रति घंटे तक की गति वाली हवाओं के साथ नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल की आशंका है. 

Advertisement

भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका
बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर मंडराते चक्रवाती तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिणी और पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों के लिए व्यापक वर्षा की चेतावनी जारी करने की है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज यानी 03 दिसंबर से बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी. वहीं, 04 दिसंबर को दक्षिणी और पूर्वी भारत के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, सुदूर इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. दिसंबर 05 को भी भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement