कर्नाटक चुनाव: ऑटो चालकों की वर्दी पहनकर शिवकुमार ने चलाया ऑटो रिक्शा, बोले- मैं इनके परिवार से

बेंगलुरु में हुए इस कार्यक्रम में कम से कम 2,000 ऑटो रिक्शा चालकों ने भाग लिया. उन्होंने डीके शिवकुमार से भी अपनी चिंताएं साझा कीं. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने उन्हें सत्ता में आने पर उनकी चिंताओं को दूर करने का आश्वासन दिया और उनसे गरीब समर्थक योजनाओं को लागू करने का भी वादा किया.

Advertisement
डीके शिवकुमार डीके शिवकुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य के राजनेता मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए हर तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने गुरुवार को ऑटो चालकों की यूनिफॉर्म पहनी, ऑटो रिक्शा की सवारी की और ड्राइवरों से बात की.

बेंगलुरु में हुए इस कार्यक्रम में कम से कम 2,000 ऑटो रिक्शा चालकों ने भाग लिया. उन्होंने डीके शिवकुमार से भी अपनी चिंताएं साझा कीं. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने उन्हें सत्ता में आने पर उनकी चिंताओं को दूर करने का आश्वासन दिया और उनसे गरीब समर्थक योजनाओं को लागू करने का भी वादा किया. शिवकुमार ने इंडिया टुडे को बताया, "ऑटो ड्राइवर हमारा परिवार हैं. वे देश की सेवा कर रहे हैं. हम आम लोगों की मदद करेंगे. मैं उनके परिवार से हूं."

Advertisement

कुछ दिनों पहले, कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के बेलगावी में एक रैली में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कर्नाटक में बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए प्रति माह 3,000 रुपये और समान अवधि के लिए डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, युवा मेरे पास आए और कहा कि इस राज्य में उनके लिए कोई नौकरी नहीं है."

राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस हर स्नातक को दो साल के लिए हर महीने 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये देगी. इतना ही नहीं हम पांच साल के भीतर 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी देंगे और राज्य में 2.5 लाख रिक्तियों को भरेंगे. यात्रा के दौरान महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं बताईं. हम महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये, गरीबी रेखा के नीचे हर परिवार को 10 किलो चावल और 2,000 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे.

Advertisement

इनपुट- अनाघा केशव

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement