Weather Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या दिल्ली में भी बरसेंगे बादल? जानें IMD अपडेट

मौसम विभाग ने 29-31 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, स्काईमेट के मुताबिक भी आज पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement
आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई राज्यों में जमकर बारिश देखने को मिली. इससे तापमान में तो कमी आई लेकिन ह्यूमिडिटी से चिपचिपी गर्मी बढ़ गई. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल (29 जुलाई) अच्छी बारिश हुई. आइये जानते हैं, इन राज्यों समेत देशभर में आज (30 जुलाई) कैसा मौसम रहेगा.

इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Advertisement

मौसम विभाग ने 29-31 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, स्काईमेट के मुताबिक भी आज पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले सात दिनों तक या कम से कम 3 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है.

यहां भी होगी बारिश

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement