दिल्ली में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम, IMD ने बुधवार के लिए भी जारी किया अलर्ट

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई इलाकों में मंगलवार शाम को भारी बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण नोएडा और गुड़गांव समेत दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया.

Advertisement
दिल्ली में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम दिल्ली में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई इलाकों में मंगलवार शाम को भारी बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण नोएडा और गुड़गांव समेत दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया. IMD ने झारखंड से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहे चक्रवात यागी के बाद बने दबाव के प्रभाव के कारण दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को बारिश की भविष्यवाणी की थी. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को गाजियाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई.

Advertisement

कोटे से ज्यादा बारिश
दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. सितंबर की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में वार्षिक और मौसमी औसत बारिश दोनों ही रिकॉर्ड टूट गए. बारिश 1,000 मिमी के आंकड़े को पार कर गई.

IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD ने दिल्ली के निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. क्योंकि विजिबिलिटी कम हो सकती है और निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि कम दबाव वाला क्षेत्र दिल्ली में प्रवेश करने से पहले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा. इसने मंगलवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

Advertisement

दिल्ली में 18 और 19 सितंबर को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 18 सितंबर को तेज और 19 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान राजधानी में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है. इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement