Heatwave in Delhi: दिल्ली में आज से शुरू होगा लू का दौर, 42 डिग्री पहुंचेगा, इन 14 राज्यों में अलर्ट

मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

Advertisement
People at India Gate in scorching heat People at India Gate in scorching heat

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

गर्मी अब तेजी से पैर पसार रही है. कहीं तापमान 45 डिग्री तक जा रहा है तो कहीं हालत ये है कि रात में भी सुकून नहीं मिल रहा है. कई इलाके वॉर्म नाइट से भी जूझ रहे हैं. अप्रैल का महीना खत्म होने को है और अब 'मई वाली गर्मी' भी शुरू होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही दिल्ली में भी लू की शुरुआत होने वाली है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली में आज से शुरू होगा लू का दौर

राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने आज यानी 25 अप्रैल के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. अगले दिन 26 अप्रैल को भी लू चलने की संभावना है. हालांकि इसके बाद से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

इन 14 राज्यों में लू अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के हिस्सों में लू चलने की संभावना है. वहीं, बिहार, ओडिशा और गंगा-पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर गर्म रातें दर्ज की जा सकती हैं.

कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना

इसके अलावा असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें हो सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement