IRCTC Gujarat Tour Package: रोज की भागदौड़ से हो गए परेशान! गुजरात में गुजारें एक हफ्ता, IRCTC लाया खास टूर पैकेज

6 रात और 7 दिनों की इस यात्रा में पर्यटकों को 2AC और 3AC क्लास में स्थायी रेल आरक्षण के साथ-साथ यात्रा के दौरान तीन सितारा होटल (अहमदाबाद एवं वड़ोदरा) में दो -दो रात  ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

Advertisement
statue of unity statue of unity

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक स्थानों के लिए टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. वहीं दूसरी तरफ देश की महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों के टूर पैकेज का संचालन भी करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी गुजरात स्थित अक्षरधाम मंदिर और स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन कर रहा है. यह यात्रा गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को शुरू की जाएगी, जिसमें पर्यटकों को 2AC और 3AC क्लास में आरक्षित बर्थ के साथ सरदार सरोवर डैम, स्टेचू ऑफ़ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर एवं वडोदरा का भ्रमण कराया जाएगा. 

Advertisement

इन स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा

इस पैकेज में यात्रियों को ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती,गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपूर, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, फरुखाबाद और बिल्हौर स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा दी गई है. 6 रात और 7 दिनों की इस यात्रा में पर्यटकों को 2AC और 3AC क्लास में स्थायी रेल आरक्षण के साथ-साथ यात्रा के दौरान तीन सितारा होटल (अहमदाबाद एवं वड़ोदरा) में दो -दो रात  ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

यात्रा के दौरान पर्यटकों को गोरखपुर से अहमदाबाद ट्रेन के माध्यम से ले जाया जाएगा. अहमदाबाद एवं वडोदरा में भ्रमण के लिए एसी वाहन की सुविधा दी जाएगी. आईआरसीटीसी द्वारा पर्यटकों को अहमदाबाद एवं वडोदरा के तीन सितारा होटलों में दो-दो रात ठहरने के साथ-साथ सुबह का नाश्ता और रात का भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण

इस टूर पैकेज के दौरान पर्यटकों को अहमदाबाद में अक्षरधाम मंदिर, साबरमती आश्रम और साबरमती रिवर फ्रंट का भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद वड़ोदरा में स्टेचू ऑफ़ यूनिटी,सरदार सरोवर डैम,लक्ष्मी विलास पैलेस और वड़ोदरा म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा.

कितना होगा किराया

स्टोर पैकेज के लिए सेकेण्ड एसी  टिकट के साथ सिंगल ऑक्यूपेंसी में 47715/- रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 27620/- रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 22780/- रुपये, प्रति बच्चा बेड सहित (5-11 वर्ष)- ₹16560/-,  प्रति बच्चा बिना बेड के (5-11 वर्ष)- ₹14210/ निर्धारित किया गया है.

वहीं, तृतीय वातानुकूलित टिकट के साथ सिंगल ऑक्यूपेंसी ₹45580/-,डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹25485/-, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी,प्रति व्यक्ति -₹20645, प्रति बच्चा बेड सहित (5-11 वर्ष)-₹14425/-, प्रति बच्चा बिना बेड के (5-11) वर्ष ₹12070/ निर्धारित किया गया है.

इस तरह करें बुकिंग

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गयी है.इसमे LTC सुविघा भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिये पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है. लखनऊ- 8287930908/8287930902/8445137807, गोरखपुर -8595924273/8874982530, कानपुर - 8287930930/8595924298.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement