गोवा की पहचान Tito's क्लब बंद, मालिक ने पुलिस-प्रशासन और नेताओं पर लगाए ये आरोप

क्लब टिटो (Club Tito's) गोवा के सबसे पुराने क्लबों में से एक है. यह करीब 40 साल पहले शुरू हुआ था. यह नॉर्थ गोवा के बागा बीच पर है.

Advertisement
गोवा का टीटो क्लब बिका गोवा का टीटो क्लब बिका

सौरभ वक्तानिया

  • पणजी,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • गोवा का प्रतिष्ठित क्लब टिटो बिक गया है
  • मालिक ने पुलिस-अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

गोवा की पहचान बन चुका सबसे प्रतिष्ठित क्लब टिटो आखिरकार बंद हो रहा है. क्लब टिटो के मालिक ने इसे बेच दिया है और ऐसा करने के पीछे उत्पीड़न का आरोप लगाया है. क्लब टिटो के मालिकों में से एक रिकार्डो डिसूजा ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर क्लब टिटो को बेचने की बात कही. डिसूजा ने राजनेताओं, पुलिस और अन्य अधिकारियों पर उनको परेशान करने का अरोप लगाया है. साथ ही साथ डिसूजा ने कहा है कि अब वह गोवा में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

Advertisement

पर्यटन मंत्री बोले - मुझे कभी नहीं बताई अपनी परेशानी

बता दें कि क्लब टिटो गोवा के सबसे पुराने क्लबों में से एक है. यह करीब 40 साल पहले शुरू हुआ था. यह नॉर्थ गोवा के बागा बीच पर है. फिलहाल गोवा सीएम प्रमोद सावंत का इसपर कोई बयान नहीं आया है. वहीं गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकरी ने कहा कि उन्हें क्लब के बंद होने का दुख है. वह बोले कि क्लब के मालिक से उनके अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपनी परेशानी नहीं बताई.

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए रिकार्डो डिसूजा ने कहा, 'यह उत्पीड़न की बात है. मैं राष्ट्रवादी हूं. एकमात्र उपाय क्लब को बंद करना था. जिसे इसे बेचा गया है वह फिलहाल डील को गुप्त रखना चाहते हैं. मुझे गोवा से प्यार है. अब मैं आजाद हूं और अब भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा.'

Advertisement

डिसूजा ने आगे आरोप लगाया कि गोवा में फिलहाल बिना रिश्वत दिए बिजनेस करना नामुमकिन है. वह बोले कि इस सब को बदला जाना चाहिए. क्लब टीटो के बंद होने से आसपास के लोग, या उससे जुड़े लोग परेशान हैं. स्टाफ को आस है कि मालिक उनको कहीं दूसरी नौकरी दिलवा देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement