'बच्चे पूरी रात बीच पर रहें, तो पेरेंट्स को सोचना चाहिए’, रेप की घटना पर गोवा CM के बयान पर बवाल

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान पर भी बवाल मच गया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बच्चों के माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे रात में कहां जा रहे हैं.

Advertisement
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर बवाल गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर बवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • गोवा में दो नाबालिगों के साथ रेप पर बवाल
  • घटना पर सीएम के दिए बयान पर विपक्ष आगबबूला

गोवा में हाल ही में दो नाबालिग लड़कियों से हुई रेप की वारदात के बाद राज्य सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान पर भी बवाल मच गया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बच्चों के माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे रात में कहां जा रहे हैं. अब इसी पर विपक्ष मुख्यमंत्री को घेर रहा है. 

दरअसल, विधानसभा में इस घटना पर चर्चा के दौरान प्रमोद सावंत ने बयान दिया कि अगर एक 14 साल का बच्चा पूरी रात बीच पर रहता है, तो माता-पिता को विचार करने की ज़रूरत है. क्योंकि बच्चे नहीं सुनते हैं, ऐसे में हम सिर्फ सरकार और पुलिस पर ही सारी ज़िम्मेदारी नहीं डाल सकते हैं. मुख्यमंत्री के इसी बयान पर हंगामा मच गया है. 

Advertisement

CM के बयान पर आगबबूला हुआ विपक्ष

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पुलिस और सरकार की है, अगर वो ऐसा नहीं कर सकते हैं तो मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. 


निर्दलीय विधायक रोहन खाउंते ने इस मामले पर ट्वीट किया कि ये हैरान करने वाला है कि मुख्यमंत्री बच्चों के अभिभावकों पर दोष लगा रहे हैं. अगर राज्य सरकार नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे सकती है, तो कौन देगा. गोवा हमेशा से ही महिलाओं के लिए सुरक्षित रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार के राज में ऐसा नहीं रहा. 

 

अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, बुधवार को प्रमोद सावंत ने सदन में बयान दिया कि हम हमेशा पुलिस पर निशाना साधते हैं, इस मामले में दस युवा बीच पर पार्टी के लिए गए थे. इनमें से 6 वापस आ गए थे, जबकि 4 पूरी रात वहीं पर थे. दो लड़के, दो लड़कियां पूरी रात बीच पर थे. नाबालिगों का इस तरह पूरी रात बीच पर अकेले रहना ठीक नहीं है. 

आपको बता दें कि ये मामला 24 जुलाई का है, जब गोवा के बेनालिम बीच पर मौजूद दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किया गया, जबकि उनके साथ मौजूद दो लड़कों के साथ मारपीट की गई. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक सरकारी कर्मचारी है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement