अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता...
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता .
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
लड़की- तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा,
लड़का- मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अंग्रेज- What is this?
हलवाई- This is दही.
अंग्रेज- What is Dahi?
हलवाई- Milk sleep at night and morning become tight.
लड़का : मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है.
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए.
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते हैं?
गप्पू- सर चोर होते हैं
टीचर – वो कैसे?
गप्पू- क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in