Happy Friendship Day 2025: 'दोस्ती शाम की छाया है...' अपने फ्रेंड्स को इस खास अंदाज में करें विश

Happy Friendship Day 2025: भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. हालांकि, इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे हर 30 जुलाई को दुनियाभर के देशों में मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप दोस्तों को विश करना चाहते हैं तो ये खास मैसेज और शायरी भेज सकते हैं.

Advertisement
Friendship Day (Representational Image) Friendship Day (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

Friendship Day 2025: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता जो खून से नहीं, दिल से जुड़ता है. ये रिश्ता हर जाति धर्म से परे होता है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे बिना किसी शर्त के दिल से निभाया जा सकता है. Friendship Day का उद्देश्य दोस्ती का जश्न मनाने के साथ-साथ नए लोगों से मिलने और दोस्त बनाने के विचार को बढ़ावा देना है. 3 अगस्त को, फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्तों को नीचे दिए गए मैसेज भेजकर इस दिन को और खास बना सकते हैं.

Advertisement

> दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.
Happy Friendship Day

 

>ए सुदामा मुझे भी सिखा दें, 
कोई हुनर तेरे जैसा, 
मुझे भी मिल जाएगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

 

> मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,
एक मुराद पूरी ना होने पर
Happy Friendship Day

 

> शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाए,
चल फिर से बैठें वो क्लास की लास्ट बेंच पर,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं. 
फ्रेंडशिप डे की बधाई दोस्त

 

> दोस्ती शाम की छाया है, 
जो जीवन के डूबते सूरज के साथ मजबूत होती है. 
Happy Friendship Day

Advertisement

 

>तुम मेरे हमराज हो और
मेरे लिए बहुत खास हो,
सारी दुनिया बेमानी है दोस्त
जब तुम मेरे साथ हो।
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं.

 

>दोस्ती को प्यार बना दिया तुमने,
साथ चल के दिल से लगा लिया तुमने,
मैं खुश हूं कि ऐसा प्यार मिला
जिसमें एक दोस्त पा लिया हमने!
Happy Friendship Day.

 

>कशिश भी है एक अलग ख़ुमार भी है
तेरे मेरे दरमियान दोस्ती है और प्यार भी है,
कितनी खूबसूरत है ज़िन्दगी मेरी
प्यार से दोस्ती है और दोस्ती से प्यार भी है!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

 

>मोहब्बत का सीरप हो तुम,
टेंशन का कैप्सूल हो तुम,
आफत का इंजेक्शन हो तुम,
पर क्या करें झेलना पड़ता है,
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम.
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं.

 

>बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी, 
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं, 
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी, 
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement