दोस्त ने मजाक-मजाक में रेक्टम में डाल दिया बाइक साफ करने वाला ड्रायर, आंतें फटने से हुई मौत

मुरली के पास बाइक धुलवाने के लिए योगेश गया था. बाइक की धुलाई करने के बाद दोनों गाड़ियों को सुखाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शक्तिशाली इलेक्ट्रिक ब्लो-ड्रायर के साथ खेलने लगे. इस दौरान मुरली ने योगेश के रेक्टम में इसे डालकर चला दिया. गर्म हवा भरने से योगेश की आतें फट गई थीं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
मृतक योगेश की फाइल फोटो बाएं. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी दोस्त मुरली बाएं. मृतक योगेश की फाइल फोटो बाएं. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी दोस्त मुरली बाएं.

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

कर्नाटक के शहर बेंगलुरु में एक युवक ने मजाक-मजाक में दोस्त के मलाशय में इलेक्ट्रिक ब्लो-ड्रायर का नोजल डालकर चला दिया था. इसकी वजह से 24 साल के योगेश की आंतें फट गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 25 साल के आरोपी दोस्त मुरली को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह घटना 25 मार्च को बेंगलुरु के संपिगेहल्ली इलाके में सीएनएस बाइक सर्विस सेंटर में हुई. योगेश वहां काम करने वाले मुरली के पास बाइक धुलवाने के लिए गया था. बाइक की धुलाई करने के बाद दोनों युवक गाड़ियों को सुखाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शक्तिशाली इलेक्ट्रिक ब्लो-ड्रायर के साथ खेलने लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का एक आरोपी गिरफ्तार, धमाका करने वाले आतंकी का नाम भी सामने आया

इलाज के दौरान हो गई थी योगेश की मौत 

कथित तौर पर मुरली ने शुरुआत में ब्लो-ड्रायर को योगेश के चेहरे और पीठ पर लगाया. इसके बाद मुरली ने योगेश के मलाशय में इसे डालकर चला दिया. इसकी गर्म हवा से योगेश का पेट फूल गया और फिर वह जमीन पर गिर गया.

योगेश के गिरने पर मुरली उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया. वहां डॉक्टरों ने पाया कि ब्लो-ड्रायर के उच्च दबाव के कारण योगेश की आंतों को काफी नुकसान हुआ है. योगेश की आपातकालीन सर्जरी की गई, लेकिन दुर्भाग्य से वह बच नहीं पाया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

मूल रूप से विजयपुरा का रहने वाला योगेश बेंगलुरु में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता था. वह थानिसंड्रा में अपनी दादी के साथ रहता था. संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने मुरली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि योगेश के अंगों को कितना नुकसान हुआ था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement