पान सिंह तोमर का एनकाउंटर और चार PM की सुरक्षा संभालने चुके पूर्व IPS का निधन

महाराष्ट्र के पुणे में पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय रमन का कैंसर की वजह से निधन हो गया. उन्होंने डकैत पान सिंह तोमर के एनकाउंटर को लीड किया था. इसके अलावा उन्होंने एसपीजी में रहते हुए देश के चार प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई थी. वो साल 2011 में सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे.

Advertisement
पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय रमन का निधन पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय रमन का निधन

aajtak.in

  • पुणे,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

मध्य प्रदेश के चंबल घाटी में चर्चित डकैत पान सिंह तोमर के एनकाउंटर को लीड करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय रमन का निधन हो गया है. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी विजय रमन के ऑपरेशन में ही एथलीट से डाकू बना पान सिंह तोमर मारा गया था.

परिवार ने बताया कि वो 72 साल के थे और कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई. पूर्व आईपीएस अधिकारी विजय रमन पुलिस सेवा से साल 2011 में रिटायर होने के पुणे में बस गए थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है.

Advertisement

मध्य प्रदेश कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन 1981 में भिंड जिले के एसपी थे. 1 अक्टूबर 1981 को, उन्होंने एक ऑपरेशन में पुलिस टीम का नेतृत्व किया था जिसमें मुठभेड़ के दौरान पान सिंह तोमर मारा गया था. 

इसके अलावा 1984 में, भोपाल में विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक के रूप में विजय रमन ने भोपाल गैस त्रासदी के दौरान पीड़ित नागरिकों को बचाने और उनके पुनर्वास में अहम भूमिका निभाई थी.

1985 से 1995 तक, पूर्व आईपीएस विजय रमन दिल्ली में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के सहायक निदेशक और उप निदेशक के रूप में काम किया था. उन्होंने राजीव गांधी, वीपी सिंह, चंद्र शेखर और पीवी नरसिम्हा राव सहित चार प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली थी.

विजय रमन की आखिरी पोस्टिंग सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में हुई थी. उन्होंने सीआरपीएफ में रहते हुए कई आतंकवाद विरोधी और नक्सल विरोधी अभियानों का भी नेतृत्व किया था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement