शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बनाई 'लक्ष्मण रेखा', किसान प्रदर्शनकारियों के क्रॉस करते ही छूट जा रहे हैं आंसू गैस के गोले

एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर चल रहे किसान पिछले तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा और कड़ी कर दी है. शंभू बॉर्डर पर ग्राउंड जीरो पर एक बदलाव देखने को मिला है.

Advertisement
पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर सड़कों पर पड़ा हुआ ईंट-पत्थर और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर सड़कों पर पड़ा हुआ ईंट-पत्थर और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी

अरविंद ओझा / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. पंजाब में इसका मिला-जुला असर दिख रहा. शंभू बॉर्डर पर आज भी किसान बड़ी संख्या में मौजूद हैं...मोहाली के डेरा बस्सी टोल प्लाजा को किसानों ने घेरकर रखा है. हाईवे बंद कर दिया है. वहीं चंडीगढ के करीब खन्नौरी बॉर्डर पर भी किसान जमे हैं और जालंधर से बंद दुकानों की तस्वीरें आई हैं

Advertisement

एक तरफ किसान प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में हरियाणा बॉर्डर पर मौजूद हैं तो उनके ठीक सामने बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बलों के जवान शंभू बॉर्डर की उस पुलिया पर मोर्चेबंदी करके खड़े हैं जो हरियाणा और पंजाब को जोड़ती है.किसानों की कोशिश इसी पुलिया को क्रॉस करने की है.

पुलिस ने बनाई लक्ष्मणरेखा

शंभू बॉर्डर पर ग्राउंड जीरो पर एक बदलाव देखने को मिला है, किसान प्रदर्शनकारी और हरियाणा के जवानों के बीच में किसान संगठन की तरफ से एक मोटे पाइप की एक रस्सी खींच बांध दी गई और कहा गया है की प्रदर्शनकारी इसके आगे न बढ़ें, इसके आगे बढ़ते ही आंसू गैस का गोला छोड़ा जाता है. सरकार और किसानों के बीच तीसरे दौर की बातचीत में यही मामूली बदलाव देखने को मिला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर, सुनील जाखड़ और ढिल्लों... पंजाब BJP के दिग्गज नेताओं का घर घेरेंगे किसान

आज भी छोड़े आंसू गैस के गोले

दूसरी तरफ पुलिस पर जहां हरियाणा पुलिस के जवान खड़े हैं वहां बड़ी संख्या में पत्थर पड़े हुए हैं जो बताते हैं की किस कदर पथराव हुआ है. किसान प्रदर्शकारी आज खेतों में उतरे, जिस वजह से दर्जन भर आंसू गैस के गोले हरियाणा पुलिस की तरफ से छोड़े गए हैं. पुलिस की तरफ से रुक रुक कर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. जैसे ही किसान  हाईवे पर आगे बढ़े हल्का तो आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

शंभू सीमा पर डटे हुए हैं किसान

आपको बता दें कि  संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने दिल्ली चलो मार्च का आह्वान किया था. किसानों ने मंगलवार को मार्च शुरू किया और तब से पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. किसान यूनियन नेताओं और सरकार के बीच गुरुवार को तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी. अगले दौर की बातचीत अब फिर रविवार को होगी.ॉ

यह भी पढ़ें: Fact Check: प्रदर्शनकारियों को फटकार लगाती महिला के पुराने वीडियो को हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर किया जा रहा शेयर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement