पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने माना है कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुंगेर हिंसा पर कहा कि यह स्पष्ट है कि नीतीश और सुशील मोदी सरकार के इशारे पर गोलीबारी की घटना हुई थी. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1- पाक का सबसे बड़ा कुबूलनामा, मंत्री ने कहा- पुलवामा हमला इमरान सरकार की उपलब्धि
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने माना है कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है.
2- मुंगेर हिंसा पर कांग्रेस ने नीतीश सरकार को घेरा, सुरजेवाला ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह स्पष्ट है कि नीतीश और सुशील मोदी सरकार के इशारे पर गोलीबारी की घटना हुई थी. अब 72 घंटे बाद मुंगेर एक बार फिर जल रहा है. क्या अब प्रधानमंत्री इस ओर ध्यान देंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
3- गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
4- मुंगेर का माहौल शांत करने उतरे डीआईजी मनु महाराज, किया फ्लैग मार्च
मुंगेर में स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए डीआईजी मनु महाराज ने मोर्चा संभाल लिया है. डीआईजी मनु महाराज ने गुरुवार को दोपहर मुंगेर शहर में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया.
5- फ्रांस: नाइस के चर्च में तीन लोगों की हत्या, महिला का गला काटा
फ्रांस के नाइस शहर के एक चर्च में गुरुवार सुबह चाकू से हमला किया गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. ये घटना सुबह 9 बजे की है. हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया.
aajtak.in