उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की.वहीं, बिहार में नल-जल योजना के तहत काम कर रहे ठेकेदार के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से चुनावी राजनीति तेज हो गई है.आरजेडी का कहना है कि ये सब बीजेपी का गेम है ताकि नीतीश कुमार बेनकाब हो सकें. पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें
1- लव जिहाद करने वालों को योगी की चेतावनी- नहीं सुधरे तो राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी.
2-नीतीश की नल-जल योजना के ठेकेदारों पर रेड, आरजेडी बोली- ये बीजेपी का गेम है
बिहार में नल-जल योजना के तहत काम कर रहे ठेकेदार के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से चुनावी राजनीति तेज हो गई है. आरजेडी का कहना है कि ये सब बीजेपी का गेम है ताकि नीतीश कुमार बेनकाब हो सकें.
3- कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, EC ने छीना था स्टार प्रचारक का दर्जा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कमलनाथ ने विभिन्न आधारों पर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है.
देखें: आजतक LIVE TV
4- महबूबा के बयान पर भड़की शिवसेना, बोली- संविधान को चुनौती देने वालों को अंडमान भेजो
शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा कि अगर संविधान को चुनौती देने के लिए कोई चीन की मदद लेने की बात करता है तो उसे जेल भेजा जाना चाहिए.
5- मुंगेर हिंसा में 1000 लोगों पर FIR, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
मुंगेर गोलीकांड के विरोध में गुरुवार (29 अक्टूबर) को आक्रोशित लोगों ने शहर में जमकर बवाल मचाया और कई थानों में आगजनी और पत्थरबाजी की. अब इस पूरे मामले में विभिन्न थानों में 5 FIR दर्ज की गई है.
aajtak.in