NewsWrap: पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. शनिवार को 5वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. आज की बैठक में सरकार ने किसानों से और वक्त मांगा.

Advertisement
सरकार और किसान नेताओं की हुई बातचीत (फोटो- PTI) सरकार और किसान नेताओं की हुई बातचीत (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. शनिवार को 5वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. आज की बैठक में सरकार ने किसानों से और वक्त मांगा. वहीं, नया संसद भवन कैसा होगा, इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है. 971 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए संसद भवन का भूमिपूजन 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. पढ़ें, शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1- किसानों के साथ आज की बैठक भी बेनतीजा, सरकार ने और वक्त मांगा, 9 दिसंबर को फिर मिलेंगे

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. शनिवार को 5वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. आज की बैठक में सरकार ने किसानों से और वक्त मांगा. 

2- नए संसद भवन की तस्वीर आई सामने, लोकसभा में होंगी 800 से ज्यादा सीटें

नया संसद भवन कैसा होगा, इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है. 971 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए संसद भवन का भूमिपूजन 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.

3- CM गहलोत बोले- फिर शुरू होने वाला है सरकार गिराने का खेल, BJP के साथ पायलट पर निशाना

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले फिर सियासी खलबली मच गई है. कांग्रेस नेता और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि फिर से सरकार गिराने का खेल शुरू होने वाला है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

4- कोरोना वैक्सीन लेने के बाद पॉजिटिव कैसे हुए हरियाणा के मंत्री? भारत बायोटेक ने दी सफाई

हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज जिन्हें कोरोना के खिलाफ कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में पहली डोज दी गई वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अब भारत बायोटेक ने इस पर बयान जारी किया है.

5- आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से 65 लाख वसूली के आदेश, जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के सपा संसाद आजम खान के परिवार पर एक बार फिर योगी सरकार का डंडा चला है. योगी सरकार ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से 65 लाख के वेतन एवं भत्ते वसूल करने के आदेश दिए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement