बॉस: आप ऑफिस क्यों नहीं आए? कारण बताओ; एंप्लोई का जवाब- आप भी तो कभी समय पर नहीं आते

राजस्थान के जयपुर डिस्कॉम में एक नोटिस और उस पर अधिकारी को मिला जवाब चर्चा में है. दरअसल, जयपुर डिस्कॉम के कोटा बिजली विभाग में कर्मचारी के लेट आने पर जोनल चीफ इंजीनियर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसका जवाब कर्मचारी ने बड़े ही अजीब तरीके से दिया जो कि काफी चर्चा में है.

Advertisement
नोटिस का कर्मचारी ने दिया रोचक जवाब. (प्रतीकात्मक तस्वीर) नोटिस का कर्मचारी ने दिया रोचक जवाब. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

Rajasthan News: सरकारी विभाग में निचले कर्मचारी को यदि बड़ा अफसर 'कारण बताओ नोटिस' थमा दे तो उसे जवाब देना भारी पड़ जाता है. लेकिन जयपुर डिस्कॉम के कोटा में इसके उलट घटना सामने आई.यहां एक जोनल चीफ इंजीनियर ने अपने अधीनस्थ इंटरनल ऑडिट विंग में कमर्शियल असिस्टेंट को कारण बताओ नोटिस क्या दिया, कर्मचारी ने उल्टे साहब को ही आईना दिखा दिया. उसने नोटिस का ऐसा हैरान कर देने वाला जवाब भेजा कि अफसर के मानो होश उड़ गए.  अब इस नोटिस में ऐसा क्या है? आइए जानते हैं... 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस के मुताबिक, कोटा के जोनल चीफ इंजीनियर जी.एस. बैरवा ने बीती 14 जुलाई को जोनल अकाउंट ऑफिस कार्यालय में सुबह 9.45 बजे औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान कमर्शियल असिस्टेंट सेकंड अजीत सिंह के कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर में उस दिन के हस्ताक्षर नहीं थे यानी उस दिन ऑफिस में अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद अफसर जी.एस. बैरवा ने कार्मिक अजीत सिंह को उसी दिन कारण बताओ नोटिस भेजा.

बॉस बैरवा ने नोटिस में लिखा, ''आपके कार्यालय का दिनांक 14.07.2023 को प्रात: 09:45 पर औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें आपके कार्यालय की हाजिरी पंजिका में उक्त समय व दिनांक को आपको हस्ताक्षर अंकित नहीं थे यानी आप उक्स समय व दिनांक को कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए. कृपया कारण स्पष्ट करें.''

जिसके बाद  कमर्शियल असिस्टेंट अजीत सिंह ने 17 जुलाई को उसी नोटिस के ठीक नीचे पेन से लिख दिया, "आप स्वयं कभी समय पर नहीं आते हैं, इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं". फिर क्या था, कार्मिक का इस तरह का जवाब डिस्कॉम के वॉट्सएप ग्रुप में वायरल हो गया. 

Advertisement

Aajtak को फोन कॉल पर खुद अजीत सिंह बताया, मुझे आज ही नोटिस प्राप्त हुआ था तो मैंने इसका जवाब दे दिया. रही बात ऐसे जवाब की तो मैंने अपनी और से ठीक ही जवाब दिया है. वहीं, नोटिस सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उसी दिन कई और कर्मचारियों को भी मिले हैं. लेकर मेरे नाम का नोटिस मेरे आज हाथ लगा तो मैंने अपने हिसाब से उचित जवाब दे दिया है. 

लाल घेरे में नोटिस का जवाब.

बता दें कि इससे पहले कभी किसी ने ऐसा कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देखा. इस नोटिस की चर्चा अब कोटा डिस्कॉम से लेकर जयपुर मुख्यालय तक है, जो पूरे सिस्टम पर सवाल भी खड़े कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- चंद मिनटों में पुराने CEO और MD की हत्या कर बेंगलुरु को थर्रा देने वाले फेलिक्स की कहानी  

ये भी पढ़ें:- गजब की कंपनी, 25 साल पूरे होने पर कर्मचारी ही नहीं, उनकी पत्नी-बच्चों पर भी गिफ्ट की बौछार!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement