विपक्षी महाबैठक में ED-CBI का मुद्दा भी शामिल, AAP, कांग्रेस और TMC सहित इन दलों के नेता हैं जांच के दायरे में

पटना में आज विपक्षी दलों की महाबैठक हो रही है. इस बैठक में करीब डेढ़ दर्जन विपक्ष के नेता शामिल हो रहे हैं. बैठक का मुख्य एजेंडा 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में विपक्षी दलों पर हो रही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर भी चर्चा होगी.

Advertisement
बैठक में विपक्षी नेताओं के यहां केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के मुद्दे पर भी चर्चा होगी बैठक में विपक्षी नेताओं के यहां केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के मुद्दे पर भी चर्चा होगी

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

बिहार में आज विपक्षी ताकत और एकता का एक मेगा शो हो रहा है जिसकी मेजबानी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह तैयार हैं. शुक्रवार को पटना में लगभग डेढ़ दर्जन दलों के नेता पहुंच रहे हैं. यह आयोजन 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों की इस मेगा बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी जिसमें केंद्रीय एजेंसियों, जैसे- प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग - द्वारा कथित तौर पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल है. 

Advertisement

इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चौदह विपक्षी दलों द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया था कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं. अधिकांश विपक्षी दलों के नेता, जो पटना में बैठक में भाग लेने जा रहे हैं, उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स विभाग ने या तो जांच की है या छापेमारी की है या फिर उन्हें गिरफ्तार किया है. यहां हम आपको विपक्षी दलों के कुछ प्रमुख चेहरों के बारे में बता रहे हैं जिनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई की है.

कांग्रेस

राहुल गांधी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की रडार पर हैं. उनसे 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है.

सोनिया गांधी: राहुल के साथ-साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की रडार पर हैं. PMLA एक्ट के तहत भी सोनिया गांधी से पूछताछ हो चुकी है.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे: कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष खड़गे के खिलाफ भी ईडी की जांच चल रही है. यहां मामला नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े यंग इंडिया लिमिटिड के वित्तीय लेन-देन से संबंधित है.

कार्ति चिदंबरम: कांग्रेस सांसद कार्ति पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं. उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी दोनों की जांच चल रही है. मामला चीन के कर्मियों को वीजा दिलाने के बदले 50 लाख की घूस लेने से जुड़ा है. 

पी चिदंबरम: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ INX मीडिया और एयरसेल मैक्सिस से जुड़े मामले हैं. इसमें ईडी और सीबीआई जांच कर रही है. INX मीडिया केस में सीबीआई और ईडी ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार भी किया था.

शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) 

संजय राउत: सांसद राउत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का दर्ज है. इसमें उनकी पत्नी का भी नाम शामिल है. मामला मुंबई के गोरेगांव में स्थित पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ा है. इसमें ईडी ने केस दर्ज किया हुआ है. उनको ईडी ने अरेस्ट भी किया था. फिलहाल राउत जमानत पर बाहर हैं.

ठाकरे परिवार: प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में मनी लॉन्ड्रिंग के कुछ केस दर्ज किए थे. इसमें उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के नजदीकी कुछ लोगों के यहां छापेमारी हुई थी.

Advertisement

अनिल परब: ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व परिवहन मंत्री और शिव सेना नेता (यूबीटी) अनिल परब के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है. इसमें उन्होंने ईडी के सामने बयान भी दर्ज करवाया है. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)

शरद पवार: शरद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के दायरे में हैं. अभी तक उन्हें ईडी के सामने पेश होने के लिए नहीं कहा गया है.
 
अजीत पवार: वरिष्ठ एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे अजीत पवार अपने परिवार के सदस्यों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के दायरे में हैं. ईडी ने आरोप लगाया है कि कई बेनामी संपत्तियों में अवैध धन का इस्तेमाल किया गया, जिन्हें हाल ही में कुर्क किया गया था.
 
प्रफुल्ल पटेल:
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है. उनसे जुड़ी कई संपत्तियों को ईडी ने जब्त कर लिया है.

नवाब मलिक: एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह अभी भी मुंबई की जेल में हैं.

अनिल देशमुख: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में जमानत मिलने में उन्हें कई महीने लग गए. अनिल देशमुख के खिलाफ भी सीबीआई जांच कर रही है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP)

अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से हाल ही में एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने पूछताछ की थी. माना जा रहा है कि ईडी उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी पूछताछ कर सकती है.

मनीष सिसोदिया: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में पहले पहले सीबीआई और बाद में ईडी ने गिरफ्तार किया था. सिसोदिया अभी भी जेल में हैं.

सत्येन्द्र जैन: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जांच सीबीआई, ईडी और आईटी कर रही है. जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था और महीनों जेल में बिताने के बाद हाल ही में उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत पर रिहा किया गया था.

तृणमूल कांग्रेस (TMC)

अभिषेक बनर्जी: कोयला तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है.

पार्थ चटर्जी: तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से ईडी ने पार्थ चटर्जी की कई आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है.

Advertisement

अनुब्रत मंडल: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पशु तस्करी मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ के बाद बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था. मंडल को पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था.

द्रमुक (DMK)

सेंथिल बालाजी: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के बिजली और उत्पाद शुल्क मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था. मंत्री को नौकरी के बदले नकदी घोटाले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी दिल की बीमारी के लिए बाईपास सर्जरी की गई. बालाजी पर आयकर विभाग की भी जांच चल रही है.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)

तेजस्वी यादव: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बेनामी संपत्तियों के संबंध में सीबीआई जांच कर रही है, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में अर्जित धन का उपयोग करके जमीन खरीदी गई थीं. ईडी भी उसकी जांच कर रही है.

लालू यादव और उनका परिवार: लालू यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियां नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ईडी की जांच के दायरे में हैं. उनसे हाल ही में केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की थी.

Advertisement

समाजवादी पार्टी (SP)

शीर्ष सरकारी सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई की रडार पर हैं.अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और 2012 से 2013 तक राज्य के खनन मंत्री रहे.

आजम खान: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं. ईडी सपा नेता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही है, जो पहले सीतापुर जेल में बंद थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement