मुंबई: 263 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, ED ने जब्त किया IPS अधिकारी के पति का फ्लैट

मुंबई में एक आईपीएस अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण के मालाबार हिल्स इलाके में स्थित आलीशान फ्लैट को ईडी ने जब्त कर लिया है. उनपर महाराष्ट्र सरकार की योजनाओं के जरिए टीडीआर देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. वह फिलहाल हिरासत में हैं.

Advertisement
ईडी (सांकेतिक तस्वीर) ईडी (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

ईडी ने 263 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स रिटर्न धोखाधड़ी मामले के आरोपी पुरुषोत्तम चव्हाण के मालाबार हिल्स इलाके में स्थित आलीशान फ्लैट को जब्त कर लिया है. वह मुंबई में तैनात एक आईपीएस अधिकारी के पति हैं. उन्हें इस साल मई में ईडी ने मामले में गिरफ्तार किया था. 

ईडी ने मामले में पुरुषोत्तम चव्हाण की गिरफ्तारी से पहले उनकी आईपीएस पत्नी के घर पर तलाशी के दौरान 150 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागजात बरामद किए थे. जांच के बाद पता चला कि उन्होंने बहुत सारे फर्जी दस्तावेज बनाए और राज्य सरकार की योजनाओं के जरिए टीडीआर देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या केजरीवाल की पार्टी की मान्यता हो सकती है रद्द? 209 पेज की चार्जशीट में ईडी ने AAP पर लगाए ये आरोप

जब्त की गई संपत्ति की कीमत 150 करोड़

ईडी ने इस पूरे मामले की जानकारी राज्य सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को दी थी. तलाशी के दौरान अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें मुंबई और ठाणे स्थित करीब 14 फ्लैट्स के दस्तावेज मिले थे. इनमें दो बड़े फ्लैट्स वर्ली में स्थित थे. इनके अलावा एजेंसी की टीम ने मुंबई और पुणे के टीडीआर दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. सूत्रों ने बताया कि मिली संपत्ति की कीमत 150 करोड़ रुपये थी.

जब्त टीडीआर दस्तावेज भी फर्जी निकले

संपत्ति के दस्तावेज कई अलग-अलग लोगों के नाम पर थे, लेकिन संदेह है कि यह संबंधित लोगों के नाम पर बनाई गई बेनामी संपत्ति हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि जब्त टीडीआर दस्तावेज भी फर्जी निकले हैं. इसको लेकर संदेह है कि इनका इस्तेमाल संभावित खरीदारों के साथ ठगी करने के लिए किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की ठगी केस में ईडी के बुलावे पर नहीं पहुंचीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, कहा- मेरी तबीयत खराब

20 मई को पुरुषोत्तम चव्हाण को किया गया अरेस्ट

पुरुषोत्तम चव्हाण को पीएमएलए के तहत इनकम टैक्स रिफंड धोखाधड़ी के मामले में 20 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए शख्स में तानाजी मंडल अधिकारी, भूषण पाटिल और राजेश शेट्टी न्यायिक हिरासत में हैं और राजेश बृजलाल बत्रेजा ईडी की हिरासत में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement