'भारतीय निवेश से अमेरिका में पैदा होता है रोजगार...', ट्रंप की टैरिफ वार्निंग के बाद बोले US के राजदूत एरिक गार्सेटी

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत पर ट्रंप के उच्च टैरिफ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमेरिका से अपील की कि वह भारत के साथ निष्पक्ष और समान व्यापार स्थापित करे, इस पर ध्यान देते हुए कि भारतीय निवेश से अमेरिका में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.

Advertisement
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने एक अहम टिप्पणी की है. होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारतीय प्रोडक्ट्स पर हाई टैरिफ लगाने की बात कही थी. उनके इसी बयान के सिलसिले में अमेरिकी राजदूत ने अगले ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन से अपील की कि भारत के साथ कम टैरिफ, निष्पक्ष और समान रूप से व्यापार होना चाहिए. खास बात ये कि उन्होंने अमेरिका में भारत की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया.

Advertisement

भारत में अमेरिका के राजदूत हैं एरिक गार्सेटी, जिन्होंने कहा कि "भारतीय निवेश से अमेरिका में नौकरियां भी पैदा हो रही हैं." बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से बात कर रहे थे, जब भारत के संबंध में उच्च टैरिफ की बात की थी. उनका कहना था कि भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है और इसके जवाब में उनकी सरकार भी भारतीय प्रोडक्ट्स पर हाई टैरिफ लगाएगी.

यह भी पढ़ें: 'जितना आप हम पर टैरिफ लगाते हैं, उतना हम भी लगाएंगे', डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया को दी चेतावनी

ट्रंप ने भारत पर लगाए थे हाई टैरिफ के आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दिए गए एक बयान में भारत पर हाई टैरिफ का आरोप लगाया और कहा कि भारत द्वारा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाए जाने वाले शुल्क के जवाब में उनकी सरकार समान टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है. ट्रंप ने मंगलवार को दिए गए इस बयान में भारत और ब्राजील का खासतौर से जिक्र किया था, जो कथित रूप से अमेरिकी उत्पादों पर अधिक टैरिफ लगाते हैं.

Advertisement

अगर भारत 100 फीसदी टैक्स लगाता है, तो क्या...

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "रेसिप्रोकल टैरिफ के बारे में बात करना जरूरी है. अगर कोई हमें टैक्स लगाता है — भारत को ही देखें — अगर भारत हमें 100 प्रतिशत टैक्स लगाता है, तो क्या हम उन्हें कुछ नहीं चार्ज करें? भारत बहुत ज्यादा चार्ज करता है, ब्राजील बहुत चार्ज करता है. अगर वे हम पर चार्ज लगाना चाहते हैं, तो हम भी उन पर वही चार्ज लगाएंगे."

यह भी पढ़ें: ट्रंप का टैरिफ टेरर! पार्टी की बगावत के बाद अब संसद में घिरे...क्या चुनाव तक सत्ता में टिक पाएंगे ट्रूडो?

डोनाल्ड ट्रंप यह बयान तब दे रहे थे जब उनसे चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते के बारे में सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने भारत और ब्राजील का नाम लेते हुए कहा कि ये देश अमेरिकी उत्पादों पर उच्च टैरिफ लगाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement