तमिलनाडु के द्रमुक (DMK) सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) दिल्ली से फ्लाइट से चेन्नई लौट रहे थे. इस फ्लाइट के पायलट थे बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy). दोनों अच्छे दोस्त हैं. रूडी मारन के पास मास्क लगाकर पहुंचे और पूछा कि आपने पहचाना नहीं. इस पूरे किस्से को मारन ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है.
मारन ने लिखा- A Flight To Remember
मारन ने सोशल मीडिया पर इस किस्से को लेकर एक खत लिखा है, जिसका टाइटल है- A Flight To Remember यानी एक याद रखी जाने वाली फ्लाइट. इस चिट्ठी में उन्होंने इस पूरे किस्से को साझा किया है. इसमें मारन ने लिखा, 'संसदीय समिति की बैठक के बाद में दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुआ. तभी कैप्टन की ड्रेस में एक व्यक्ति ने पूछा- 'तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं.' मास्क की वजह से मैं उन्हें पहचान तो नहीं सका लेकिन आवाज जानी-पहचानी थी. इसके बाद उस कैप्टन ने मुझसे पूछा- 'तो आपने मुझे नहीं पहचाना?' तब मुझे पता चला कि ये कोई और नहीं बल्कि मेरे साथी, वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी थे जो मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त हैं.'
मारन ने आगे बताया, 'सिर्फ 2 घंटे पहले मैं और राजीव कमेटी की मीटिंग में शामिल थे और अब मुझे एक सांसद से कैप्टन की भूमिका में देखते हुए, मुझे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं उस फ्लाइट में था जिसके कैप्टन मेरे अच्छे दोस्त हैं. मेरे पिताजी जब केंद्र में वाणिज्य मंत्री थे, तब रूडी जी भी राज्य मंत्री थे.'
उन्होंने आगे लिखा, 'सच में ये फ्लाइट यादगार है. ऐसा कब होता है जब संसद का एक मौजूदा सदस्य कमर्शियल फ्लाइट को उड़ाता है? मैं इस उड़ान को लंबे वक्त तक याद रखूंगा. हमें सुरक्षित दिल्ली से चेन्नई पहुंचाने के लिए शुक्रिया कैप्टन और सांसद राजीव प्रताप रूडी.'
aajtak.in