कर्नाटक के नेतृत्व विवाद के बीच सिद्धारमैया दिल्ली रवाना, कांग्रेस कार्यसमिति बैठक पर टिकीं निगाहें

कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेकर चल रही चर्चाओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में मुख्य रूप से आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.

Advertisement
डीके शिवकुमार के समर्थक उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. (Photo: ITG) डीके शिवकुमार के समर्थक उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

कर्नाटक की सियासत में चल रहे नेतृत्व विवाद के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दिल्ली दौरे ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. सिद्धारमैया कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं. इस बैठक को ऐसे समय में बेहद अहम माना जा रहा है, जब राज्य में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थक उन्हें जल्द मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली रवाना होने से पहले दावणगेरे में पत्रकारों से बातचीत में सिद्धारमैया ने कहा कि वह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं और वह बार-बार दिल्ली नहीं जाते. इससे पहले विधानसभा में उन्होंने दावा किया था कि पार्टी हाईकमान उनके साथ है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.

यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से की मुलाकात, कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें फिर तेज

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नेतृत्व विवाद को लेकर बयान दिया. दिल्ली रवाना होने से पहले खरगे ने कहा कि सभी तरह की गलतफहमियां दूर कर दी जाएंगी. जब उनसे पूछा गया कि कर्नाटक में नेतृत्व को लेकर स्थिति कब साफ होगी, तो उन्होंने कहा कि सब कुछ सुलझ जाएगा और चिंता की कोई बात नहीं है.

Advertisement

डीके शिवकुमार क्या बोले?

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सत्ता परिवर्तन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. दिल्ली में मौजूद शिवकुमार ने स्पष्ट कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की बातें केवल मीडिया में हैं, न पार्टी में और न ही सरकार में इस तरह की कोई चर्चा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरे में वह किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं और न ही किसी को परेशान करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ये सिर्फ अटकलें…’ प्रियंका गांधी के PM कैंडिडेट बनने की चर्चाओं पर बोले डीके शिवकुमार

अपने राजनीतिक सफर पर बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि वह किसी पद से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता बनकर काम करना पसंद करते हैं और 1980 से लगातार कांग्रेस के लिए सेवा कर रहे हैं. हालांकि, उनके करीबी और रामनगर से कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने 6 या 9 जनवरी को नेतृत्व परिवर्तन की संभावना जताकर अटकलों को और हवा दे दी है.

आगामी विधानसभा चुनावों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कर्नाटक के नेतृत्व मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना कम है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मुख्य एजेंडा देश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करना है. इस बैठक में सिद्धारमैया के अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement