देशभर में दिवाली का उत्सव... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इन नेताओं ने दी भारतवासियों को शुभकामनाएं

देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. बाजारों में खरीददारों की भीड़ देखने को मिलने मिल रही है. लोग घरों में रोशनी का त्योहार मनाने के लिए उत्सुक देखे जा रहे हैं. त्योहार को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने देशवासियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो. PM नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. आज घरों में महालक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा होगी. त्योहार को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. हर कोई एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है. बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है. मंदिरों में दर्शनों के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस मौके पर सभी पार्टियों के नेताओं की तरफ से भी देशवासियों को शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा- 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा- दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा- यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख और समृद्धि को आगे बढ़ाए. मुझे आशा है कि आप सब परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएंगे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया और लिखा- 

 

गृह मंत्री अमित शाह ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा- 

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और लिखा-


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement