भारत की सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों को टार्गेट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. भारतीय सैन्यबलों ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. सेना ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक की कोशिशें नाकाम करने के बाद पलटवार करते हुए नूर खान और रहीम यार एयरबेस समेत दुश्मन के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया. इसे लेकर अब सेना ने और अधिक जानकारी दी है.
डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के डीजी से लेकर सीमा पर तैनात बीओपी पर पहरा देने वाले आखिरी जवान भी हमारे इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हुए, बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया. डीजीएमओ ने कहा कि बीएसएफ के काउंटर अनआर्म्ड सिस्टम्स भी हमारे इस मल्टी टीयर्ड एयर डिफेंस ग्रिड का हिस्सा थे, जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया.
यह भी पढ़ें: 'हमारे सभी मिलिट्री बेस एक्टिव और जरूरत पड़ने पर हर मिशन के लिए तैयार...', PAK को लेकर तीनों सेनाओं का ऐलान
उन्होंने 'जब हौसले बुलंद हो तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं' पंक्तियों का उल्लेख किया और इस ऑपरेशन को तीनों सेनाओं के बीच बेहतरीन सिनर्जी का नतीजा बताया. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि हमारे एयरफील्ड हर तरह से ऑपरेशनल हैं. 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों पर हुए हमले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था. हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमले हो रहे थे. 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल पहलगाम में मासूम पर्यटक, उनका पाप का घड़ा भर चुका था.
यह भी पढ़ें: 'पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था...', पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली इंडियन आर्मी की हुंकार
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार किए बिना किए गए. हमें इस बात का पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा. उन्होंने कहा कि हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी. जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया, तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए.
aajtak.in