Photos: दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, तालाब बनी सड़क पर बैठे दिखे राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत भारी बारिश के बावजूद गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहे और पानी में ही बैठे रहे. उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले साल नवंबर से ही किसान डटे हुए हैं.

Advertisement
राकेश टिकैत (फोटो- आज तक) राकेश टिकैत (फोटो- आज तक)

राम किंकर सिंह / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • गाजीपुर बॉर्डर पर पानी में बैठे रहे टिकैत
  • नवंबर 2020 से यहां डटे हुए हैं किसान

राजधानी दिल्ली में शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. दिल्ली की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. जगह-जगह पानी भर गया. लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) इस भारी बारिश में भी डटे रहे. टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर समर्थकों के साथ पानी में बैठे रहे. पानी में बैठे हुए उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं.

गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर पिछले साल नवंबर से ही किसान डटे हुए हैं. किसान तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं. 

Advertisement

शनिवार को हुई भारी बारिश की वजह से गाजीपुर पर किसानों के बने तंबू भी उखड़ गए. काफी नुकसान होने की भी खबर है. गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत अपने समर्थकों के साथ पुलिस बैरिकैडिंग के आगे बैठे हुए थे.

फोटो- आजतक/ कुमार कुणाल

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'राकेश टिकैत ने जलजमाव वाली सड़क पर बैठकर अपना धरना जारी रखा. हम काफी वक्त से मांग कर रहे हैं कि यहां से दिल्ली की ओर जाने वाले नालों की सफाई कराई जाए, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.'

फोटो- आजतक/ कुमार कुणाल

उन्होंने बताया कि भारी बारिश और जलभराव से उनके टेंट, लंगर और अस्थायी ढांचे को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, 'अब किसानों ने तीनों मौसम (सर्दी, गर्मी और बारिश) देख लिए हैं और अब किसान किसी से डरने वाले नहीं हैं.'

Advertisement

राकेश टिकैत की ये तस्वीरें तब सामने आई हैं, जब एक दिन पहले ही संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 27 सितंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है. राकेश टिकैत कई बार कह चुके हैं कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा.

फोटो- आजतक/ कुमार कुणाल

10 महीने से चल रहा किसान आंदोलन

पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने खेती से जुड़े तीन कानून लागू किए थे. इन्हीं तीन कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसान और सरकार के बीच 11 बार बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी. किसान चाहते हैं कि सरकार तीनों कानूनों को रद्द करे और MSP पर गारंटी का कानून लेकर आए. लेकिन सरकार का कहना है कि वो कानूनों को वापस नहीं ले सकती. अगर किसान चाहते हैं, तो उनके हिसाब से इसमें संशोधन किए जा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement