IS के 5 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली से मुंबई-रांची तक स्पेशल सेल की रेड, हथियार और IED भी बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने तीन राज्यों में संयुक्त ऑपरेशन चलाकर एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस दौरान अलग-अलग राज्यों से तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
एक कार्यवाही के दौरान एक आतंकी गिरफ्तार हुआ है साथ में IED बनाने का सामान भी बरामद हुआ है एक कार्यवाही के दौरान एक आतंकी गिरफ्तार हुआ है साथ में IED बनाने का सामान भी बरामद हुआ है

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों के एक बड़े संयुक्त अभियान में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. तीन राज्यों-दिल्ली, मुंबई और झारखंड में चलाए गए इस ऑपरेशन में कुल पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह मॉड्यूल ISIS से प्रेरित था और दिल्ली में केमिकल बमों के जरिए बड़े हमले की फिराक में था.

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को पहले तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया. ये दोनों मुंबई के रहने वाले हैं और इनके पास से हथियार और आईईडी (IED) बनाने का सामान बरामद हुआ.

वहीं, तीसरे आतंकी असहर दानिश को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया, जिसके ठिकाने से केमिकल आईईडी बनाने का सामान बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें: गुजरात में अलकायदा से जुड़े 4 आतंकी गिरफ्तार, लोगों को कट्टरपंथ की राह पर लाने की थी साजिश

म बनाने में एक्सपर्ट हैं कई सदस्य

 देर रात चले ऑपरेशन में मिली जानकारी और सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिससे कुल गिरफ्तार आतंकियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. पुलिस के मुताबिक, इस मॉड्यूल के कई सदस्य केमिकल बम बनाने में एक्सपर्ट हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह आतंकी नेटवर्क दिल्ली में एक बड़ा हमला करने की योजना बना रहा था. इस सफल ऑपरेशन ने एक बड़े खतरे को टाल दिया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संकेत दिया है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिसकी जानकारी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जा सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement