Advertisement

Delhi-NCR Weather Live: AQI में सुधार नहीं... दिल्ली-नोएडा की हवा दोपहर में भी जहरीली, 500 के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 जनवरी 2026, 2:04 PM IST

Delhi Pollution: दिल्ली-नोएडा में कई इलाकों कई AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है. आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह से 500 के करीब बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 494 पहुंच गया है.

दिल्ली मे घना कोहरा छाया. (Photo: PTI)

दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा और घना कोहरे का असर देखने को मिला है. आज रविवार को सुबह से ही राजधानी पर स्मॉग और कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिसके कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग खत्म हो गई. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 500 के करीब रिकॉर्ड हुआ है, यह ‘Severe’ श्रेणी में है. हालात बिगड़ने के बाद दिल्ली-NCR में GRAP के तहत कड़े प्रतिबंध दोबारा लागू कर दिए गए हैं.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 494 दर्ज किया गया है. अशोक विहार में AQI स्तर 484 तक पहुंच गया, जबकि चांदनी चौक में 471 दर्ज किया गया. सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में हवा जहरीली बनी हुई है. नोएडा में भी कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के करीब बना हुआ है.

मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...

1:42 PM (2 घंटे पहले)

Delhi-NCR Weather: जानें दिल्ली का मौसम

Posted by :- Aman

दिल्ली-NCR में आज 18 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. IMD के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 21°C से 23°C और न्यूनतम तापमान 4°C से 6°C के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से कम (-1.6°C से -3.0°C) और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक (1.6°C से 3.0°C) रहने का अनुमान है.

10:50 AM (4 घंटे पहले)

Noida AQI: नोएडा में खराब एयर क्वालिटी

Posted by :- Aman

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार नोएडा सेक्टर‑62 में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 428, सेक्टर‑1 में 451 और सेक्टर‑116 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 439 दर्ज किया गया. दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है.

10:25 AM (5 घंटे पहले)

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में जहर

Posted by :- Aman

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, रविवार 18 जनवरी को 10 बजे आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 496 दर्ज किया गया है. अशोक विहार में AQI स्तर 481 तक पहुंच गया, जबकि चांदनी चौक में 469 दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहद जहरीली हो गई है.

10:05 AM (5 घंटे पहले)

Jammu-Kashmir Weather: ठिठुरन भरे मौसम में डल झील के नजारे

Posted by :- Aman

जम्मू‑कश्मीर में ठिठुरन भरी सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. शीतलहर के बीच श्रीनगर में पर्यटक डल झील की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. लोग इस मौसम में भी झील के नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं.

 

Advertisement
9:54 AM (5 घंटे पहले)

Delhi Pollution: अक्षरधाम में AQI 458

Posted by :- Aman

कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी बेहद खराब हुई है. अक्षरधाम इलाके से कोहरे का असर हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक यहां AQI 458 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

 

9:45 AM (6 घंटे पहले)

Delhi-NCR Fog: दिल्ली में धुंध का असर

Posted by :- Aman

दिल्ली कड़ाके की ठंड और धुंध का असर छाया है. सर्द सुबह में अक्षरधाम मंदिर मोटी धुंध के बीच लगभग ओझल हो गया. घने कोहरे ने सफदरजंग एयरपोर्ट फ्लाईओवर को भी मोटी धुंध में ढक दिया, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई.