कम तापमान, हवा में ज्यादा नमी... दिल्ली-NCR में घने कोहरे की ये हैं 6 वजह

दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा ठंडे तापमान, उच्च आर्द्रता, कम हवा की गति, भौगोलिक स्थिति और महत्वपूर्ण प्रदूषण स्तरों के तालमेल का परिणाम है. ये कारक मिलकर सर्दियों की सुबह के दौरान घने कोहरे की चादर बनाते हैं.

Advertisement
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा (फोटो- PTI) दिल्ली में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा (फोटो- PTI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) आज सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही. घने कोहरे के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बिजिविलिटी जीरो हो गई, इसके चलते शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सर्दियों के महीनों में ये स्थिति सामान्य है, जब किसी रोज घना कोहरा होता है, इसका कारण मौसम, भौगोलिक स्थिति और मानव जनित कारकों का मिश्रण है. आइए उन कारणों के बारे में जानते हैं जिनकी वजह से दिल्ली और गंगा के मैदानी इलाके में कोहरे की मोटी चादर बिछ जाती है.

Advertisement

1. तापमान में गिरावट 

सर्दियों के दौरान खासकर सुबह के समय सतह का तापमान काफी गिर जाता है, जमीन के पास की यह ठंडी हवा इतनी ठंडी हो जाती है कि हवा में मौजूद नमी छोटी-छोटी बूंदों में संघनित हो जाती है, जिससे कोहरा बन जाता है.

रेडिएशन फॉग- इस तरह का कोहरा तब बनता है, जब बादल न होने की वजह से जमीन तेजी से ठंडी होती है, जिससे उसके ऊपर की हवा भी ठंडी हो जाती है, ये खास तौर पर तब होता है जब आसमान साफ ​​रहता है और रात भर हवाएँ शांत रहती हैं.

2. कम हवा की गति 

शांत हवा या बहुत कम हवा की गति कोहरे के बनने और बने रहने की वजह होती है, हवाएं कोहरे को रोक सकती हैं या उसे फैला सकती हैं, लेकिन पर्याप्त हवा न होने पर कोहरा बना रह सकता है.
 
3. हवा में नमी की मात्रा 

Advertisement

ज्यादा आर्द्रता या हाल ही में हुई बारिश या आसपास के जल स्रोतों से नमी आने से कोहरा बनने में योगदान मिलता है, अरब सागर या बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भी क्षेत्र में वातावरण को नम बनाती है.

4. भौगोलिक स्थिति

दिल्ली और एनसीआर जिस इंडो-गंगा मैदान में स्थित हैं, वहां समतल भूभाग हवा की गति को रोकता है, इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति प्रदूषकों को फंसा देता है, जो कोहरा बनने को बढ़ावा देता है.

5. पश्चिमी विक्षोभ 

सर्दियों में पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में बारिश और बर्फबारी लाकर राहत देता है, लेकिन इससे जो नमी आती है, वह ठंडी हवा के साथ मिलकर मैदानों में कोहरा बना सकती है. अगर पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो या ज्यादा दूर हो, तो यह कोहरा छांटने के बजाय और नमी बढ़ा देता है.

6. टेम्प्रेचर इन्वर्जन

कभी-कभी गर्म हवा की एक परत अपने नीचे ठंडी हवा को फंसा लेती है, जिससे कोहरा नहीं उठ पाता. ऐसा खास तौर पर सुबह के समय होता है जब जमीन ऊपर की हवा से ज़्यादा ठंडी हो जाती है. दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा ठंडे तापमान, उच्च आर्द्रता, कम हवा की गति, भौगोलिक स्थिति और महत्वपूर्ण प्रदूषण स्तरों के तालमेल का परिणाम है. ये कारक मिलकर सर्दियों की सुबह के दौरान घने कोहरे की चादर बनाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement