IMD Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में इस दिन दस्तक दे सकता है मॉनसून, IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट

देशभर के लगभग हर राज्य को अब हीटवेव से राहत रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो सभी राज्यों में मौसम ठंडा ही बना रहेगा. आसमान में काले बादल नजर आएंगे, ठंडी हवाएं चलती रहेंगी और तापमान भी सामान्य से 5 से 6 डिग्री कम बना रहेगा.

Advertisement
Monsoon Update (Representational Image) Monsoon Update (Representational Image)

नीतू झा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह बारिश के साथ हुई जिसने मौसम काफी सुहावना बना दिया लेकिन अभी भी लोगों को मॉनसून का इंतजार है. बिपरजॉय के असर की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत बाकी कई राज्यों में बारिश हुई. मॉनसून ने दक्षिण भारत में दस्तक दे दी है और अब तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से होते हुए ओडिशा, पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्व भारत तक पहुंच रहा है. इस बीच देश भर में मौसम ठंडा बना हुआ है. मौसम विभाग कि मानें तो अभी किसी भी राज्य में हीटवेव चलने के कोई आसार नहीं हैं और अलग-अलग राज्यों में बारिश होने कि आशंका बनी हुई है.

Advertisement

मध्य भारत में जानें कब पहुंचेगा मॉनसून
देश भर में मॉनसून की स्थिति को साफ करते हुए मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन राय ने बताया कि बिपरजॉय तूफान का असर देशभर में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि इससे पहले मॉनसून भारत के साउथईस्ट हिस्से में पहुंच गया था और अब यह धीरे-धीरे बाकी राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से होते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा बिहार झारखंड के कुछ हिस्सों में भी पहुंच गया है. वहीं अगले 2 से 3 दिनों में मॉनसून मध्य भारत के राज्य जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगा.

दिल्ली में इस दिन आनेवाला है मॉनसून
मौसम विभाग कि मानें तो अभी दिल्ली एनसीआर वालों को हफ्ता भर और मॉनसून का इंतजार करना पड़ेगा. दक्षिण भारत से चल कर अब मॉनसून अगले 2 से 3 दिनों तक मध्य भारत और फिर 29 जून तक दिल्ली-एनसीआर पहुंच सकता है. हालांकि तूफान बिपरजॉय के असर की वजह से देशभर में बारिश की गतिविधि जारी है.

Advertisement

अगले 24 घंटे में कहां होगी बारिश
बीते कई दिनों से बिपरजॉय की वजह से कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड असम के साथ बाकी कई राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. 

अब नहीं चलेगी हीटवेव
मौसम विभाग के मुताबिक अब देशभर के सभी राज्यों में मौसम ठंडा ही बना रहेगा. सिर्फ महाराष्ट्र के विदर्भ में हीटवेव की आशंका है, लेकिन इसके अलावा बाकी सभी राज्यों में बारिश के आसार हैं. आसमान में काले बादल नजर आएंगे, ठंडी हवाएं चलती रहेंगी और तापमान भी सामान्य से 5 से 6 डिग्री कम बना रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement